शिकायत में आरोपित द्वारा बाबू नरौने से 74055 रुपये, धर्मनाथ तिवारी से 38304 रुपये, शंभू गुप्ता से 82318 रुपये ठगने का आरोप है.
आरोप है कि इसके अलावा एक व्यवसायी शंभू गुप्ता द्वारा ट्रांसफर किये गये 48009 रुपये भी धोखे से आरोपित ने उड़ा लिये. अब आरोपित के मोबाइल नंबर पर उपरोक्त लोगों द्वारा संपर्क किये जाने पर वह बार-बार फोन काट दे रहा है. सभी व्यवसायियों ने थाना प्रभारी से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.