21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी लगायी आग में जल कर खाक हो जायेगी भाजपा : हेमंत

दुमका. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि स्थानीयता नीति को लेकर लगायी गयी आग में भाजपा खुद जल कर खाक हो जायेगी. दुमका परिसदन में मीडियाकर्मियों से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि इस स्थानीयता नीति से पूरे प्रदेश के आदिवासी-मूलवासी आक्रोशित हैं. भाजपा के विधायक भी […]

दुमका. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि स्थानीयता नीति को लेकर लगायी गयी आग में भाजपा खुद जल कर खाक हो जायेगी. दुमका परिसदन में मीडियाकर्मियों से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि इस स्थानीयता नीति से पूरे प्रदेश के आदिवासी-मूलवासी आक्रोशित हैं.

भाजपा के विधायक भी इससे क्षुब्ध हैं. आजसू जैसे सहयोगी दल ने भी विरोध जताया है. इस नीति को रघुवर सरकार को वापस लेना होगा और खतियान आधारित सर्वे को मूल आधार बनाना होगा. उन्होंने कहा कि स्थानीयता की पूरी परिभाषा ही गलत है.

यहां के लोगों का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा और बाहरी लोगों का वर्चस्व हो जायेगा. मतूलवासी-आदिवासी इससे हाशिये पर चले जायेंगे. यह स्थानीयता नीति नहीं पॉलिटिक्स की नीति है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की भावनाओं के साथ झामुमो हमेशा जुड़ा रहा है. कई अवसरों पर जन आंदोलन को आवाज देकर उसे मुकाम तक भी हमने पहुंचाया है. श्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान था कि इस विषय पर वे टूटेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं…, लेकिन इस नीति पर उसे रोकने की पूरी कोशिश होगी. जनता उन्हें तोड़ेगी भी और झुकायेगी भी. उन्होंने कहा कि इस नीति से असंतुष्ट भाजपाईयों को भी आंदोलन में साथ देना चाहिए और सरकार का चेहरा बेनकाब करना चाहिए.

संवैधानिक तरीके से करेंगे हम आंदोलन
हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो का 14 मई का आंदोलन पूरी तरह संवैधानिक होगा. सरकार अपनी ताकत का उपयोग करेगी और जान-माल का नुकसान होगा, तो जवाबदेही सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही ऐसा कानून बना रखी है कि वह अपने विरुद्ध उठनेवाली हर आवाज को दबायेगी.
डीजीसीए के नार्म्स पर जताया आश्चर्य
श्री सोरेन ने कहा कि गोड‍्डा उप चुनाव में प्रचार के लिए सिंगल इंजन वाले चॉपर के इस्तेमाल न करने देने पर उन्होंने गृहमंत्री से भी बातचीत की है तथा डीजीसीए के नार्म्स पर भी आश्चर्य जताया है. उन्होंने कहा कि अपने संसाधनों और आर्थिक दृष्टिकोण से छोटा हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार की सुविधा क्षेत्रीय दलों को मिलनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें