देवघर : नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है. हर दिन चोर किसी न किसी इलाके में हाथ साफ करते हैं. शनिवार रात को चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के जटाही मुहल्ले से एक ऑटो की चोरी कर ली.
जानकारी हो कि जटाही मुहल्ला निवासी भूली महथा ने हर दिन की तरह शनिवार रात को भी अपने घर के सामने ऑटो खड़ी की. इसके बाद सोने चले गये. सुबह में जब गाड़ी निकालने पहुंचे तो उनकी ऑटो गायब मिली. खोजबीन के बाद जब कुछ सुराग नहीं मिला तब थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिक्र है कि उनकी पियाजिओ ऑटो (जेएच 15 जी 4080) चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 33/14 भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
एक महीने में 10 बाइक व 10 घरों चोरी
देवघर. नगर थाना क्षेत्र में चोरी का ग्राफ अचानक बढ़ गया है. पहली दिसंबर से अब तक 10 घरों में चोरी हुई है. वहीं चोरों ने अलग-अलग जगहों से 10 बाइक भी उड़ायी है. सभी घटना को लेकर नगर थाने में मामले भी दर्ज कराये गये हैं.
आंकड़ों पर गौर करें तों दिसंबर में नगर क्षेत्र के सात घरों में चोरी हुई है. वहीं चोरों ने सात बाइक भी उड़ायी है. जनवरी में अब तक तीन घरों में चोरी हुई थी. वहीं तीन बाइक चोरी के मामले नगर थाने में दर्ज कराये गये हैं.