चोरी की घटनाओं पर नहीं लग पा रहा अंकुश
स्टेशन रोड व बेलाबगान में भी घरों में चोरी का प्रयास
देवघर : नगर क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. एक ही रात में चोरों ने नगर इलाके में आभूषण दुकान, मोबाइल दुकान, कास्टर टाउन स्थित एक घर, जून पोखर मुहल्ला स्थित एक लहठी बनाने वाले गोदाम व हरिओम टावर होटल में ठहरे पुस्तक मेला समिति के आयोजक महाविद्या संस्था के सचिव सुभाष राय के कमरे से चोरी की है.
इसके अलावे स्टेशन रोड में एक मेडिकल दुकान के बगल स्थित घर व बेलाबगान मुहल्ले के दुर्गा बाड़ी गली निवासी शिव जी के आवास पर चोरी का प्रयास किया. दो लोगों के घरों में चोर सफल नहीं हो सके किंतु पांच जगहों से चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ायी है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर इंस्पेक्टर अजय सिंह समेत थाना प्रभारी बिरजु गंझू व ओडी पुलिस अधिकारी नंदलाल प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे.
आभूषण दुकान से ढाई लाख की चोरी
देवघर. बलसरा निवासी छोटेलाल पोद्दार के बिलासी टाउन स्थित जेवरात दुकान के शटर का ताला काट कर शुक्रवार रात को चोरों ने सोने, चांदी के जेवरात व नगदी सहित ढाई लाख के जेवरात की चोरी कर ली.
घटना की सूचना सुबह साढ़े छह बजे भांजे चंदन पोद्दार ने फोन कर के दी. श्री पोद्दार के अनुसार छह भर सोना, 53 भर चांदी व नगदी 1800 रुपये की चोरी हुई. चोरी गयी सामान की कीमत ढाई लाख बतायी है. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मोबाइल दुकान से नगदी व मोबाइल ले उड़े
देवघर. बिलासी टाउन मुहल्ले में ही जेवरात दुकान की बगल में बैद्यनाथ डिजीटल एंड टेलीकॉम से चोरों ने नगदी सात हजार रुपये सहित एक सैमसंग मोबाइल की चोरी की है. उक्त दुकान में भी चोर शटर का ताला तोड़ कर प्रवेश किया. दुकानदार कुलभूषण कश्यप ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में लिखित शिकायत दी है.
यह भी पता चला कि दुकान के ऊपरी मंजिल पर स्थित गेस्ट हाउस में श्रद्धालु महिला ठहरी थी. करीब तीन बजे रात में चोरों को देख हल्ला की थी. इसके बाद इंट-पत्थर चलाते हुए चोर फरार हो गया.