27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में अमेठी व रायबरेली से भी हुआ अधिक विकास

देवघर : संसदीय क्षेत्र गोड्डा में अमेठी व रायबरेली से भी अधिक विकास कार्य हुए हैं. चुनाव से पहले जनता से जो वायदा किया, वह मैंने अपने कार्यकाल में पूरा कर दिया है. उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि गोड्डा में बटेश्वर नहर पंप […]

देवघर : संसदीय क्षेत्र गोड्डा में अमेठी व रायबरेली से भी अधिक विकास कार्य हुए हैं. चुनाव से पहले जनता से जो वायदा किया, वह मैंने अपने कार्यकाल में पूरा कर दिया है. उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही.

उन्होंने कहा कि गोड्डा में बटेश्वर नहर पंप योजना के जरिये गंगा आ चुका है व रेल सेवा भी आ गयी है. एमपी फंड से 110 लिफ्ट इरिगेशन जल्द चालू होगा. छह सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 15-15 लाख रुपये व मधुपुर में ताराचंद जैन स्कूल तथा हरिपुर स्कूल में दस-दस लाख रुपये एमपी फंड से दिया गया है.

बाजला कॉलेज व देवघर कॉलेज में सीएसआर के तहत विकास राशि दिलायी गयी. सामाजिक उत्थान के लिए घटवार महासंघ को 15 लाख व कुशवाहा संघ को 10 लाख रुपये एमपी फंड से दिया गया है. इन पैसों से लाइब्रेरी बनेगी. हंसडीहा में 300 बेड का हॉस्पिटल का शिलान्यास फरवरी में होगा.

ट्रांसफर-पोस्टिंग से बढ़ेगा भ्रष्टाचार

सांसद ने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग से भ्रष्टाचार बढ़ेगा. पैसे देकर तबादला कराने वाले अधिकारी कमीशन जमकर वसूलेंगे. ट्रांसफर-पोस्टिंग का सबसे बड़ा उदाहरण देवघर में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता का है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व ददई दुबे का वाकयुद्ध भी कमीशन का नतीजा है.

सांसद ने कहा कि मंत्री सुरेश पासवान केवल हेलीकॉप्टर से देवघर आते हैं, लेकिन क्यू कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड, कचरा प्रबंधन, शिव गंगा सफाई की शुरूआत व देवघर जलापूर्ति योजना को पूरी नहीं करवा पाये. सांसद ने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का कोई असर नहीं होगा.

सांसद ने यह भी कहा कि वे भागलपुर से नहीं, बल्कि अपना कर्मक्षेत्र गोड्डा से ही चुनाव लड़ेंगे. मौके पर सांसद की पत्नी अन्नू दुबे, सीताराम पाठक, राकेश रंजन बुलबुल, नारायण दास, मुकेश पाठक व देवता पांडेय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें