हिंदी विषय में स्वीकृत पद 56 व रिक्तियां 42, इंगलिश विषय में स्वीकृत पद 56 व रिक्तियां 42, संस्कृत विषय में स्वीकृत पद 56 व रिक्तियां 47, उर्दू विषय में स्वीकृत पद 33 व रिक्तियां 31, फारसी में स्वीकृत पद 5 व रिक्तियां 5, अरबी विषय में स्वीकृत पद 5 व रिक्तियां 4, संथाली विषय में स्वीकृत पद 13 व रिक्तियां 13, साइंस व मैथ विषय में स्वीकृत पद 56 व रिक्तियां 49, बायोलॉजी व केमिस्ट्री विषय में स्वीकृत पद 56 व रिक्तियां 56, हिस्ट्री व सिविक्स विषय में स्वीकृत पद 52 व रिक्तियां 48, सिविक्स विषय में स्वीकृत पद 4 व रिक्तियां 1, ज्योग्राफी विषय में स्वीकृत पद 56 व रिक्तियां 52, इकोनॉमिक्स विषय में स्वीकृत पद 56 व रिक्तियां 47, होम साइंस विषय में स्वीकृत पद 24 व रिक्तियां 21, म्युजिक विषय में स्वीकृत पद 13 व रिक्तियां 9, कॉमर्स विषय में स्वीकृत पद 19 व रिक्तियां 17, फिजिकल एजुकेशन में स्वीकृत पद 56 व रिक्तियां 56 हैं.
Advertisement
जिले के राजकीयकृत, अपग्रेड व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालयों में प्रभावित है पठन-पाठन, शिक्षकों के 779 पद रिक्त
देवघर : सरकार की घोषणा एवं विभागीय निर्देश के बाद जिले के उच्च विद्यालयों में स्वीकृत पदों के मुकाबले रिक्तियों से संबंधित रोस्टर क्लीयरेंस कर दिया गया है. रोस्टर क्लीयरेंस के बाद विभाग को प्रस्ताव भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है. जिले के राजकीयकृत, उत्क्रमित एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालयों में स्वीकृत 990 पद के […]
देवघर : सरकार की घोषणा एवं विभागीय निर्देश के बाद जिले के उच्च विद्यालयों में स्वीकृत पदों के मुकाबले रिक्तियों से संबंधित रोस्टर क्लीयरेंस कर दिया गया है. रोस्टर क्लीयरेंस के बाद विभाग को प्रस्ताव भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है.
जिले के राजकीयकृत, उत्क्रमित एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालयों में स्वीकृत 990 पद के मुकाबले महज 211 शिक्षक कार्यरत हैं. वर्तमान में शिक्षकों के 779 पद रिक्त हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 राजकीयकृत उच्च विद्यालय में स्वीकृत 346 पद के मुकाबले 121 शिक्षक ही कार्यरत हैं. 56 उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्वीकृत 616 पद के बदले 76 शिक्षक एवं प्राेजेक्ट उच्च विद्यालय में स्वीकृत 28 पद के एवज में 14 शिक्षक कार्यरत हैं. उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 17 विषय में 540 पद रिक्ति है.
29 राजकीयकृत उच्च विद्यालयों में स्वीकृत पद 346 व कार्यरत महज 121
जिले के 29 राजकीयकृत उच्च विद्यालयों में स्वीकृत 346 पद के मुकाबले 121 शिक्षक कार्यरत हैं. कुल रिक्तियां 225 है. हिंदी विषय में स्वीकृत पद 36 व रिक्तियां 26, संस्कृत विषय में स्वीकृत पद 33 व रिक्तियां 13, अंगरेजी विषय में स्वीकृत पद 35 व रिक्तियां 13, विज्ञान व गणित विषय में स्वीकृत पद 55 व रिक्तियां 45, विज्ञान व जीव विज्ञान विषय में स्वीकृत पद 38 व रिक्तियां 30, इतिहास विषय में स्वीकृत पद 32 व रिक्तियां 18, भूगोल विषय में स्वीकृत पद 33 व रिक्तियां 21, नागरिक विषय में स्वीकृत पद 16 व रिक्तियां 12, अर्थशास्त्र विषय में स्वीकृत पद 27 व रिक्तियां 23, उर्दू विषय में स्वीकृत पद 7 व रिक्तियां 2, शारीरिक शिक्षा में स्वीकृत पद 25 व रिक्तियां 19, संगीत विषय में स्वीकृत पद 2 व रिक्तियां शून्य, गृह विज्ञान में स्वीकृत पद 2 व रिक्तियां शून्य, बंगला विषय में स्वीकृत पद 4 व रिक्तियां 3, वाणिज्य विषय में स्वीकृत पद 1 व रिक्तियां शून्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement