27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे 820 चापानल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग. मुख्य सचिव ने पेयजल समस्या दूर करने के दिये निर्देश देवघर : राज्यभर में भीषण गरमी के कारण होने वाले जल संकट से निबटने के प्रति सरकार गंभीर नजर आ रही है. जनता की समस्या को जानने व उसे दूर करने के लिए सरकार की अोर से मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने राज्य […]

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग. मुख्य सचिव ने पेयजल समस्या दूर करने के दिये निर्देश
देवघर : राज्यभर में भीषण गरमी के कारण होने वाले जल संकट से निबटने के प्रति सरकार गंभीर नजर आ रही है. जनता की समस्या को जानने व उसे दूर करने के लिए सरकार की अोर से मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने राज्य के सभी जिलों के पीएचइडी पदाधिकारियों के साथ वीडियो काॅफ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वीसी में जिले से पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता रघुनंदन शर्मा समेत पीएचइडी के दो कार्यपालक अभियंता भी शामिल थे.
मुख्य सचिव ने देवघर के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से निबटने के लिए किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया. गरमी में पेयजल संकट को देखते हुए अब तक हेल्पलाइन नंबर के जरिये कितनी शिकायतें अब तक आयी है. उसके निदान के लिए विभाग की अोर से फौरी तौर पर क्या-क्या कदम उठाये गये हैं. शहरी क्षेत्रों की समस्या निगम अौर नगरपालिका को देखनी है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या को दूर करने के लिए कमजोर व जर्जर चापानलों की जगह तत्काल राहत के तौर पर नये चापानल गाड़े जाने का निर्देश दिया.
विभागीय पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 820 नये चापानल गाड़े जाने हैं. इसके लिए विभाग की अोर से टेंडर जारी कर दिया गया है. जल्द ही चापानल गाड़े जाने का काम शुरू हो जायेगा. वीडियो काॅफ्रेंसिंग में पीएचइडी के प्रधान सचिव, विभागीय पदाधिकारी के अलावा देवघर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी व मधुपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शिवनाथ गंझू विडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें