देवघर : केंद्र सरकार ने संताल को एक और तोहफा दिया है. अब देवघर में संतालपरगना के लिए मोटर ड्राइविंग स्कूल खुलेगा. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. इस स्कूल के लिए देवघर में जमीन चिह्नित किया जा रहा है. तकरीबन 10 एकड़ में 10 करोड़ की लागत से यह ट्रेनिंग स्कूल बनाया जायेगा. […]
देवघर : केंद्र सरकार ने संताल को एक और तोहफा दिया है. अब देवघर में संतालपरगना के लिए मोटर ड्राइविंग स्कूल खुलेगा. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. इस स्कूल के लिए देवघर में जमीन चिह्नित किया जा रहा है. तकरीबन 10 एकड़ में 10 करोड़ की लागत से यह ट्रेनिंग स्कूल बनाया जायेगा.
इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गयी है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन माह के अंदर ट्रेनिंग स्कूल बनकर तैयार हो जायेगा. इस स्कूल की स्थापना को लेकर 19 अप्रैल को देवघर में एक हाइ-लेवल मीटिंग होगी. जिसमें केंद्र सरकार के अधिकारी व राइजिंग मोटर स्कूल के अधिकारी, मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास व जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसमें स्कूल की स्थापना की रूप-रेखा पर विचार-विमर्श होगा. Â बाकी पेज 15 पर
देवघर में खुलेगा…
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष देश में पांच लाख एक्सीडेंट में लगभग दो लाख लोगों की मौत होती है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है. इन दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है प्रशिक्षित चालक का अभाव है. देश में लगभग 50 लाख से एक करोड़ वाहन चालकों की कमी है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने देवघर का चयन किया है.
देवघर जिले में भी दुर्घटनाओं में काफी संख्या में रोजाना मौतें होती हैं.
-देवघर में मोटर ड्राइविंग स्कूल खुल जाने से दक्ष चालक बनेंगे. इससे दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. संताल में देवघर जिले को यह तोहफा देने के लिए पीएम, सीएम व विशेष तौर पर विभागीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के प्रति आभार, जिनके सहयोग से यह हो पाया है.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा
10 करोड़ की लागत से 10 एकड़ में बनेगा स्कूल
काम आवंटन के तीन महीने के अंदर तैयार हो जायेगा मोटर ड्राइविंग स्कूल
देश में 50 लाख से एक करोड़ वाहन चालकों की जरूरत
19 अप्रैल को केंद्र सरकार के अधिकारी व राइजिंग मोटर स्कूल के अधिकारी की होगी बैठक