28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मांग मंजूर, सेवानिवृत्त कर्मियों ने तोड़ा अनशन

देवघर: झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाईज फेडरेशन के बैनर तले सोमवार को अपनी तीन मांगों के समर्थन में आमरण-अनशन पर बैठे पांच सेवानिवृत्त निगमकर्मियों का अनशन टूट गया. सीइओ अवधेश कुमार पांडेय ने तीन में से दो मांगों को मंजूर कर लिया. सभी अनशकारियों को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कारू मंडल व सीइओ की उपस्थिति में […]

देवघर: झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाईज फेडरेशन के बैनर तले सोमवार को अपनी तीन मांगों के समर्थन में आमरण-अनशन पर बैठे पांच सेवानिवृत्त निगमकर्मियों का अनशन टूट गया. सीइओ अवधेश कुमार पांडेय ने तीन में से दो मांगों को मंजूर कर लिया. सभी अनशकारियों को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कारू मंडल व सीइओ की उपस्थिति में डिप्टी मेयर नीतू देवी ने जूस पीला कर अनशन खत्म कराया.

इस संबंध में संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सीइओ श्री पांडेय ने कर्मचारियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात की तथा सुलहनामा हो गया. इस संबंध में सीइओ श्री पांडेय ने बताया कि पेंशन देना अभी संभव नहीं है. ग्रेच्यूटी व पीएफ दोनों का भुगतान जल्द कर दिया जायेगा.


कर्मचारियों की जायज मांग है. पीएफ एक-दो दिन में दे दिया जायेगा. मौके पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष संजय मंडल, सचिव रोशन राम, जय शंकर साह, शंकर नाथ झा, कर्मवीर, सदाशिव जजवाड़े, बिरजू राम, प्रवीण राम, सुनील धपरा, जय प्रकाश, पूरन, पनपतिया, विनोद आदि दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें