पुरस्कार प्राप्त करने वालों में कक्षा सप्तम की साक्षी, प्राची, सेगोरिका, हरिओम, संदीप, देवाशीष, समीर, काजल, अमन, गुलजार, सचिन, प्रियेश, राहुल, रितु, अंशु, अंजली व राज, कक्षा अष्टम के अंकित, ऋषभ, मानसी, पीयूष, शिवम, युगल, गुंजू, उन्नति, सेजल, चांदनी, अभिजीत, देवबर्द्धन, इप्सिता, मानसी, आदर्श, अर्पित, सुप्रिया, सुशांत, यश, आद्या, शिवम, संजना, रितिका, अनुप्रिया, हर्षिता, नुपूर, सुलेखा, सान्या, आंचल, दिव्या, रचना, कक्षा नवम की स्नेहा, आयुष, अनिमेष, दिव्यांशी, अनिषा, वैभव, राज, सागर, नमन, यश, शुभम, सौरभ, प्रेम, शम्मी, प्रीति, पूजा, अमित, राघव, प्रतिमा, इप्तिसता, गुणोत्तमा, कार्तिक, सौरव, श्रेयषी व लवली एवं कक्षा ग्यारहवीं के स्वराज, ऋषभ, दीपा, अंकित, सृष्टि, तमन्ना, श्रेया, गौरव व आरवया शामिल हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में केडी विश्वास, डॉ राजेश सिन्हा, पार्थो गुहा, अभिषेक सूर्या, मिथिलेश झा, अर्चना चटर्जी, स्मिता कुमारी, सुधा मिश्रा आदि की भूमिका रही.
BREAKING NEWS
डीएवी पब्लिक स्कूल सातर के छात्र अव्वल, पुरस्कृत
देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर में नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत सोमवार से हुई. प्रात:कालीन सभा में प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने कक्षा सप्तम से ग्यारहवीं तक में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया. साथ ही छात्रों के माता-पिता को सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने कहा कि मस्तिष्क की […]
देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर में नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत सोमवार से हुई. प्रात:कालीन सभा में प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने कक्षा सप्तम से ग्यारहवीं तक में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया. साथ ही छात्रों के माता-पिता को सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने कहा कि मस्तिष्क की ताकत एवं वाणी की मिठास ही विद्यार्थियों का श्रेष्ठ आभूषण है. इससे विद्यार्थी सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement