रामनवमी को लेकर डीसी व एसपी ने की बैठक
Advertisement
12 से होगी दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति
रामनवमी को लेकर डीसी व एसपी ने की बैठक देवघर : रामनवमी की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अप्रैल से ही चिह्नित जगहों पर पुलिस व दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. पर्याप्त संख्या में पुलिस […]
देवघर : रामनवमी की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अप्रैल से ही चिह्नित जगहों पर पुलिस व दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जिन जगहों पर रामनवमी का जुलूस व अखाड़ा का आयोजन होगा,
वहां भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी रहेंगे. रामनवमी के दिन पुलिस की पेट्रोलिंग में तेज होगी. प्रखंडों में बीडीओ व सीओ भ्रमण करेंगे. इस दौरान संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर रखी जायेगी. किसी भी प्रकार सूचना मिलने पर पुलिस व पदाधिकारियों को मूवमेंट होगा. देवघर व मधुपुर अनुमंडल के सभी थाने में पेट्रोलिंग पूर्व से तेज हो जायेगा. बाबा मंदिर में अष्टमी, नवमी व दशमी को लेकर पर्याप्त संख्या पुलिस बल रहेंगे. बैठक में एसडीओ एसके गुप्ता, मधुपुर एसडीओ रामवृक्ष महतो, एसडीपीओ दीपक पांडेय समेत सभी बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement