देवघर: झारखंड के मंत्रियों पर मुख्यमंत्री का नियंत्रण नहीं है. मंत्री मुख्यमंत्री पर हावी हैं. सिर्फ सत्ता सुख के कारण झामुमो अपमान सह रही है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र राय ने देवघर सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही. श्री राय बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए देवघर आये थे. उन्होंने कहा कि कमजोर, लाचार व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस राजनीतिक रोटी सेक रही है. मौजूदा सरकार झारखंड के विकास और लोकहित के लिए नहीं बनायी गयी है, सिर्फ लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनी है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा : यह सरकार चुनाव जीतने के लिए मनचाहे अधिकारियों की पोस्टिंग कर रही है. ट्रांसफर-पोस्टिंग को सरकार ने उद्योग बना लिया है. लोकतांत्रिक व्यवस्था को चौपट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. यूपीए के एक मंत्री जयराम रमेश सुपर सीएम हैं. वे कांग्रेस के मंत्रियों के गंदे शब्दों पर भी मुहर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश और बीके हरि प्रसाद तो अपने मंत्रियों के काम की समीक्षा कर रहे हैं, उनका सीआर लिख रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री क्या काम कर रहे हैं, जनता जानना चाहती है.
मन्नान मल्लिक जैसे मंत्रियों को हटाया जाना चाहिए श्री राय ने कहा कि अटल जी जैसे नेता जिसे सभी दल के लोग सम्मान देते हैं. उनके विरुद्ध बयान देकर मन्नान मल्लिक ने लोकतंत्र को कलंकित किया है. ऐसे मंत्रियों को तुरंत हटाना चाहिए. उनका बहिष्कार होना चाहिए.
डॉ मनमोहन भी मान चुके हैं मोदी होंगे अगले पीएम प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में मान लिया है कि देश के अगले पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. कौन देश के लिए विनाशकारी है यह तो जनता देख रही है. इसलिए भाजपा के मिशन 2014 के लिए वर्ष 2014 में झारखंड की जनता 14 संसदीय सीटों का तोहफा देगी.
झारखंड में 81 से बढ़ाकर सीट 150 करना जरूरी
श्री राय ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता झारखंड के लिए दु:खद रहा है. नीतिगत अड़चनों के कारण भाजपा जैसा झारखंड बनाना चाहती थी नहीं बना सकी. राज्य अनिश्चितता के दौर से बाहर निकलेगा. परिवर्तन जरूर होगा, रैली से साबित हो गया है. झारखंड में 81 से बढ़ाकर 150 सीटें होना चाहिए. जिस तरह सीटों का आरक्षण है, ऐसे में यहां विधान परिषद भी होना चाहिए.
आप पार्टी सिनेमाइ जुनून है
उन्होंने कहा कि आप पार्टी सिनेमाइ जुनून मात्र है. जिस तरह सिनेमा देखने के बाद कुछ देर तक उसका असर रहता है. वही हो रहा है. ऐसे ढकोसलों से जनता बाहर निकलेगी. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह, पूर्व विधायक राज पलिवार, जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, नप मधुपुर चेयरमैन संजय यादव, पूर्व अध्यक्ष संजीव जजवाड़े, राकेश रंजन, संजय तिवारी, नारायण दास, रीता चौरसिया सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.