देवघर: बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड द्वारा नाथबाड़ी की जमीन अधिग्रहण करने का निर्णय लिये जाने के बाद प्रशासन ने अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लायी है. पिछले दिनों डीसी राहुल पुरवार ने कहा था कि तय समय सीमा पर नाथबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण होगा. उसी के आलोक में अंचल स्तर से शुरुआती दौर पर नाथबाड़ी जमीन का सर्वे होगा.
इसमें चौका चांदनी मौजा स्थित नाथबाड़ी की जमीन का पूर्ण रकवा समेत चौहद्दी का रकवा का भी सर्वे किया जायेगा. सर्वे में नाथबाड़ी के आसपास के मौजा में कौन-कौन प्रमुख रास्ते या गलियां है, उसे शामिल किया जायेगा. इसमें नाथबाड़ी के प्रवेश के लिए कितने द्वार हैं उसे चिन्हित किया जायेगा. सर्वे में नाथबाड़ी के सुरंग से बाबा मंदिर तक जाने वाले रास्ते का भी सर्वे किया जा सकता है.
बताया जाता है कि नाथबाड़ी की चौहद्दी वाले मौजा में पेड़ा, देवघर टाउन व श्यामगंज आदि मौजा है. अंचल इन मौजा के चौहद्दी के माध्यम से नाथबाड़ी का नक्शा नये सिरे से तैयार करेगी. चूंकि नाथबाड़ी की जमीन लखराज प्रकृति का है तथा असर्वेक्षित है, इस कारण जमीन का नक्शा नहीं बन पाया है. इधर प्रशासन दुमका रजिस्ट्री ऑफिस से भी नाथबाड़ी की डीड की कॉपी मंगवाने की तैयारी कर रही है.