17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुर डुमरा के पास ट्रेन पटरी से उतरी, परिचालन बाधित

जसीडीह: पटना हावड़ा मेन लाइन पर गुरुवार को रामपुर डूमराव स्टेशन के समीप इएमयू ट्रेन पटरी से उतर जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन जहां घंटों बाधित हो गया. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे झाझा से पटना की ओर जा रही […]

जसीडीह: पटना हावड़ा मेन लाइन पर गुरुवार को रामपुर डूमराव स्टेशन के समीप इएमयू ट्रेन पटरी से उतर जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन जहां घंटों बाधित हो गया. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे झाझा से पटना की ओर जा रही इएमयू ट्रेन की बोगी का चक्का पटरी से उतर गया. इसके कारण अप की लाइन बाधित हो गयी. रेल लाइन बाधित होने से अप की हावड़ा हरिद्वार, टाटा दानापुर, हावड़ा नई दिल्ली तूफान एक्सप्रेस,अनन्या, कोचिन पटना एवं कोलकाता नगलडेम एक्सप्रेस को धनबाद, गया होकर चलायी गयी. वहीं 13008 तूफान पांच घंटे, 13050 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस दस घंटे विलंब से चली.

जबकि पटना धनबाद एक्सप्रेस झाझा में, लाल किला व देवघर कोलकाता जसीडीह में और सियालदह मुजफ्फरपुर पैसेंजर मधुपुर में घंटों खड़ी रही. ट्रेनों के परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें