24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहरीडीह गांव पहुंची मेडिकल जांच टीम,कई आक्रांत

जसीडीह : प्रखंड क्षेत्र के झिलुआचांदडीह पंचायत स्थित बांसाकोला पहरीडीह गांव के दर्जनों ग्रामीणों के मलेरिया और चिकेन पोक्स बीमारी की चपेट में आने की खबर के बाद जांच टीम गांव पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक-दो सप्ताह से गांव में चिकेन पॉक्स और मलेरिया से दर्जनों ग्रामीण बीमार हो चुके है. इसमें गंभीर […]

जसीडीह : प्रखंड क्षेत्र के झिलुआचांदडीह पंचायत स्थित बांसाकोला पहरीडीह गांव के दर्जनों ग्रामीणों के मलेरिया और चिकेन पोक्स बीमारी की चपेट में आने की खबर के बाद जांच टीम गांव पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक-दो सप्ताह से गांव में चिकेन पॉक्स और मलेरिया से दर्जनों ग्रामीण बीमार हो चुके है.
इसमें गंभीर रूप से बीमार 25 वर्षीय दिनेश पूजहर की मौत हो चुकी है. घटना को लेकर बुधवार को सीएचसी जसीडीह की मलेरीया टीम प्रभारी महेश मिश्रा, स्वास्थ्य निरक्षक सुरेंद्र प्रसार मिश्रा, मलेरिया पर्यवेक्षक विनोद कुमार, राजीव रंजन, संयुक्ता कुमारी, धर्मशिला कुमारी, अजय ब्रह्मचारी एवं वीरेंद्र कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव जाकर 104 ग्रामीणों के ब्लड सैंपल की जांच की.

जांच टीम ने पूरेन्द्र कुमार, नागेश्वर पूजहर, चंदन कुमार और मुंद्रिका देवी को मलेरिया से ग्रसित पाया. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दर्जनों ग्रामीण चिकेन पॉक्स से आक्रांत है जिसे जांच टीम ने दवा देकर सावधानी बरतने को कहा गया. जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश पूजहर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज पूर्ण होने के पहले अस्पताल से छुट्टी लिये बिना वह लौट गया और उसकी मौत हो गई . मौके पर जांच टीम ने पूरे गांव के लगभग दौ सौ ग्रामीणों की जांच की. किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल का अभाव है. विधायक नारायण दास भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें