मधुपुर: स्थानीय किसान भवन में सोमवार को भाजपा नगर इकाई की बैठक संजय तिवारी की अध्यक्षता में की गयी. छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस मनाने पर विचार विमर्श की गयी. नगर अध्यक्ष अवनी भूषण ने बताया कि प्रखंड के सभी बूथों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के घरों में स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा लगाने व अंत्योदय पुस्तक का वितरण करने का निर्णय लिया गया.
जिला द्वारा नियुक्त प्रभारी संजय तिवारी द्वारा प्रदेश के भाजपा सरकार की उपलब्धि व क्रियाकलापों को जनता के बीच बताया जायेगा. बैठक के पूर्व लूट कांड में मारे गये मृतक चंद्रशेखर पांडेय व अनुप दे की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन कार्यकर्ताओं ने रखा. बैठक में राजेंद्र गुप्ता, गोपी वर्मन, पप्पु पांडेय, प्रमोद वर्मा, प्रमोद विद्यार्थी, अमित चक्रवर्ती, स्वरूप मिश्रा, पप्पु सिंह, अर्जुन रवानी, मुन्ना ओझा, गुडु दुबे आदि मौजूद थे.
वहीं डालमिया धर्मशाला परिसर में भाजपा प्रखंड कार्यसमिति की बैठक अवध प्रसाद भैया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें पार्टी स्थापना दिवस मानने को लेकर पंचायत स्तरीय प्रभारी नियुक्त किया गया. बैठक में अधीर चंद्र भैया, द्वारका प्रसाद राय, प्रहलाद यादव, उमेश सिंह, एनुल हौदा, सुबल यादव, पवन दास, रवींद्र भैया, अर्जुन सिंह, बिनु यादव, महेंद्र भोक्ता, मनोज सिंह आदि थे.