यूपी पुलिस के अनुसार सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना कांड संख्या 402/14 भादवि की धारा 420, 120 बी, 66 आइटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में एक व्यक्ति को मोबाइल पर 13.20 लाख रुपये लॉटरी फंसने का लोभ देकर ठगी की गयी थी. मोबाइल धारक द्वारा दिये गये बैंक खाते में कई बार में 1.56 लाख रुपये जमा कराकर ठगी की गयी है.
उक्त खाताधारक व मोबाइल धारक की खोज में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर उदयपाल सिंह के नेतृत्व में उक्त टीम यहां पहुंची है. वहीं दूसरी टीम सहारनपुर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर भानू प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में यहां पहुंची. इस टीम को पुनसिया निवासी रमेश यादव व हड़तोपा निवासी जयदेव महतो नाम के आरोपित की तलाश है. दोनों आरोपितों को खोजने उक्त टीम के पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मी मोहनपुर थाना रवाना हो गये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.