22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन: बीआइटी में तकनीकी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन हुए कई कार्यक्रम, डीसी ने कहा- सफल होने के लिए निर्धारित करें लक्ष्य

जसीडीह : तीन दिवसीय तकनीकी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्थान 2016 के दूसरे दिन बिरला इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) जसीडीह कैंपस सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रुप डांस के साथ-साथ तकनीकी इवेंट, नाटक, फैशन शो से सराबोर रहा. बीआइटी के छात्रों ने गीत-संगीत के माध्यम से अपने प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी देवघर अरवा राजकमल, […]

जसीडीह : तीन दिवसीय तकनीकी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्थान 2016 के दूसरे दिन बिरला इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) जसीडीह कैंपस सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रुप डांस के साथ-साथ तकनीकी इवेंट, नाटक, फैशन शो से सराबोर रहा. बीआइटी के छात्रों ने गीत-संगीत के माध्यम से अपने प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी देवघर अरवा राजकमल, इंडियन ऑयल टर्मिनल जसीडीह के प्रबंधक सुशील यादव एवं बीआइटी जसीडीह के निदेशक जेके प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीसी ने कहा कि हर किसी को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए. आप लक्ष्य निर्धारित करेंगे तभी जीवन में मुकाम हासिल कर सकते हैं.
इंडियन ऑयल टर्मिनल के प्रबंधक सुशील यादव ने कहा कि आप सभी कला एवं तकनीक से जुड़े हैं. इस क्षेत्र में सफलता तभी मिलेगी. जब आप लक्ष्य निर्धारित करेंगे. बीआइटी जसीडीह के निदेशक जेके प्रसाद ने कहा कि अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए उत्थान बेहतर प्लेटफॉर्म है. छात्र-छात्राएं विश्वास के साथ जुड़े रहे. तभी आप आगे बढ़ सकते हैं. तीन दिवसीय उत्थान कार्यक्रम का समापन बुधवार को होगा. इस अवसर पर संस्थान के प्रोफेसर टी घोष, रंजन चटराज, पंकज मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, अशोक सिंह सहित कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.
तकनीकी इवेंट में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा
बीआइटी के विद्यार्थियों ने तकनीकी इवेंट में मुख्य रूप से दलाल स्ट्रीट आनलाइन, वेब डेवलपमेंट आनलाइन, डिजिटल इंडिया, पेंट बॉल, लॉजिक विला आदि में भागीदारी की.
महोत्सव में संस्थान के अलावा विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया. वीटमून कार्यक्रम के तहत दर्जनों विद्यार्थियों ने सुरक्षा परिषद में अलग-अलग देशों की प्रतिनिधित्व प्रणाली पर अपने विचार रखे. देश में हो रही आतंकवादी घटनाएं, मानवाधिकार की प्रतिक्रिया और सिरिया में हो रहे आम लोगों के पलायन पर भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ग्रुप डांस, फैशन शो, ड्रामा, युगलबंदी, बैच-बैंड आदि का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें