27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्ष बाद भी नहीं बना पुल, बगैर टेंडर हुआ था शिलान्यास, ग्रामीणों ने फूंका सांसद निशिकांत का पुतला

देवघर: मोहनपुर प्रखंड में एक तरफ सोमवार को जहां सांसद निशिकांत दुबे ताबड़तोड़ पुलों का शिलान्यास कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर यहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर रिखिया के समीप नया चितकाठ गांव में सांसद श्री दुबे का पुतला दहन किया जा रहा था. ग्रामीणों ने सांसद पर सिर्फ शिलान्यास की राजनीति करने […]

देवघर: मोहनपुर प्रखंड में एक तरफ सोमवार को जहां सांसद निशिकांत दुबे ताबड़तोड़ पुलों का शिलान्यास कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर यहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर रिखिया के समीप नया चितकाठ गांव में सांसद श्री दुबे का पुतला दहन किया जा रहा था. ग्रामीणों ने सांसद पर सिर्फ शिलान्यास की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया. इस दौरान सांसद के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सांसद निशिकांत दुबे ने नया चितकाठ जोरिया पर पुल का शिलान्यास बगैर टेंडर के ही केवल वोट लेने के लिए कर दिया था.

इसके दो वर्ष बाद भी पुल नहीं बन पाया है. पुल निर्माण के लिए एक ईंट तक नहीं जोड़ा गया. ग्रामीणों का कहना है कि 2014 में पुल का शिलान्यास करने के बाद काम नहीं चालू हाेने पर कई बार सांसद से मिलकर जल्द पुल निर्माण कराने की मांग रखी गयी, लेकिन केवल कोरा आश्वासन ही मिलता गया.

ग्रामीणों के अनुसार अगर नया चितकाठ जोरिया पर पुल का निर्माण हो जाये तो करीब दो हजार लोगों को देवघर जाने में चार किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ेगी. ग्रामीण सरासनी-गौरीगंज पथ होते हुए देवघर शहर पहुंच सकते हैं. सांसद का विरोध करने वालों में जमादार साह, जुगनू साह, मुखिया अनिल साह, उपमुखिया दीपक राव, पूर्व मुखिया कार्तिक राव, सत्यनारायण साह, रामरेख यादव, वार्ड सदस्य कार्तिक मंडल, कार्तिक रमानी, समीर सिकदार, अमित सिकदार, रामेश्वर महतो, शंकर दास, लक्ष्मण रमानी, पंचू राणा व गौरी शंकर साह आदि थे.

नया चितकाठ गांव में दो वर्ष पूर्व स्वीकृत पुल तत्कालीन केंद्र की यूपीए सरकार ने चुनाव से ठीक पहले रद्द कर दिया था. धीरे-धीरे उक्त सभी रद्द योजनाएं स्वीकृत हो रही है. जल्द ही नया चितकाठ पुल भी स्वीकृत होगा व काम चालू होगा. नया चितकाठ में आंदोलन की अाड़ में जो लोग राजनीति कर रहे हैं, उन्हें यह देखना चाहिए कि जिसे वे लोग पूर्व में वोट दिये थे, उनके लिए उस प्रत्याशी ने कितना विकास कार्य किया.
– निशिकांत दुबे, सांसद गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें