देवघर: सोमवार की देर रात लगभग दो बजे मुख्यालय रांची से जगुआर का दो ग्रुप देवघर पहुंचा. जगुआर के दोनों ग्रुप एसपी प्रभात कुमार के ऑन डिमांड पर भेजे गये.
जसीडीह थाना क्षेत्र में पुल निर्माण में लगे केके बिल्डर्स के सात कर्मियों को अगवा करने के बाद ऑपरेशन अभियान चलाने के लिये एसपी ने विशेष फोर्स की मांग मुख्यालय से की थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वीकृति दी गयी और जगुआर ग्रुप को भेज भी दिया.
जगुआर के ग्रुप में 10 पदाधिकारी व 90 सशस्त्र जवान शामिल हैं. मंगलवार सुबह से ही जगुआर को साथ लेकर एसपी स्वयं ऑपरेशन अभियान में लगे हैं. देर रात तक मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है.