देवघर: अंशु की घातक गेंदबाजी से बुलडोजर ने रोहिणी को 66 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. अंशु ने पांच विकेट झटके. उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में रांगा मोड़ बुलडोजर का मुकाबला बीसीसी रोहिणी से हुआ.
बुलडोजर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाये. जवाब में रोहिणी टीम 59 रन ही बना सकी. दोनों टीमों को सोसाइटी के सचिव मनोज कौशिक ने प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया. कमाल और मंजूर आलम अंपायर, कलीम अंसारी स्कोरर तथा आमिर अंसारी उदघोषक की भूमिका में थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में राहुल रवानी, अमानत, लालू, आशीष, नवनीत, सौरभ, देव आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.