24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में बाबा साहेब की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

देवघर: शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने बरमसिया स्थित आंबेडकर चौक पर लगी बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह होते ही यह खबर आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते आंबेडकर चौक पर भारी भीड़ जमा हो गयी. लोग आक्रोश का इजहार करने लगे और आंबेडकर जयंती समारोह समिति […]

देवघर: शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने बरमसिया स्थित आंबेडकर चौक पर लगी बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह होते ही यह खबर आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते आंबेडकर चौक पर भारी भीड़ जमा हो गयी. लोग आक्रोश का इजहार करने लगे और आंबेडकर जयंती समारोह समिति के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया. सर्कुलर रोड तकरीबन एक घंटे तक जाम रहा. सभी नारेबाजी कर रहे थे और प्रशासन से मांग कर रहे थे कि अविलंब दोषियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करें.
लिखित आश्वासन के बाद माने लोग : हालांकि जैसे ही लोगों को सूचना मिली कि किसी ने बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस व प्रशासन को भी इसकी सूचना हुई. बिना देरी किये, एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, इंस्पेक्टर ए उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी एसके महतो, जसीडीह थाना प्रभारी नवीन सिंह, मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.

काफी समझाने के बाद प्रशासन की ओर से एसडीओ व एसडीपीओ ने लिखित आश्वासन दिया, तब लोग माने और जाम हटाया. समझौते के तहत प्रतिमा अनावरण के पूर्व 14 अप्रैल तक नयी मूर्ति लगवाने, तत्काल सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने व कार्रवाई की बात तय हुई है. साथ ही आंबेडकर चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी बात अधिकारियों ने लिखित रूप से कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें