24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग-रंगीले निशानों के साथ किया नगर भ्रमण

देवघर : श्रीश्याम कीर्तन मंडल में रंगभरी एकादशी पर रंग रंगीला फागन मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शनिवार को मंडल में सुबह से लेकर देर शाम तक कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान बाबा का सवा मणी एवं छप्पन भोग लगाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह नौ बजे निशान […]

देवघर : श्रीश्याम कीर्तन मंडल में रंगभरी एकादशी पर रंग रंगीला फागन मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शनिवार को मंडल में सुबह से लेकर देर शाम तक कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान बाबा का सवा मणी एवं छप्पन भोग लगाया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह नौ बजे निशान शोभा यात्रा से की गयी. इसमें हाथों में बड़े-बड़े निशान लेकर ढोल-बाजे पर नाचते-गाते बाबा के भक्त झौंसागढ़ी गोशाला प्रांगण से निकल कर प्रभात खबर कार्यालय, मंदिर मोड़, शिक्षा सभा चौक, बड़ा बाजार, टावर घड़ी चौक, मदरसा, धोबी टोला, कन्या पाठशाला, लक्ष्मी मार्केट, बजरंगी चौक होते हुए दिन के 12:30 बजे श्रीश्याम मंदिर पहुंचे. जय श्रीश्याम से पूरा शहर भक्ततिमय हो गया.
छावछरिया परिवार, सुनील मोदी परिवार, शीतला मंदिर पूजा समिति के लक्ष्मी प्रसाद केसरी, नंदू बाबू, भोली साह परिवार आदि कई समितियों की ओर से जगह-जगह निशान शाभा यात्रा में शामिल भक्तों को शरबत, टॉफी आदि देकर स्वागत किया. जबकि पार्षद रेणु सर्राफ परिवार की ओर से कन्या पाठशाला के पास शोभा यात्रा को रोक कर बाबा की आरती लगायी.
वहीं रात्रि आठ बजे से भजन का आयोजन किया गया. इसमें गिरिडीह के प्रसिद्ध गायक आकाश परिचय ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. रविवार 20 मार्च को द्वादशी का धोक एवं ज्योत जलाया जायेगा. यह सुबह सात बजे शुरू होगा. शोभा यात्रा में मंडल के अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां, ज्योत्सना तुलस्यान, नीलम सर्राफ, ऋतु, पूनम सतनालीवाला, शारदा रुंग्टा, रेणु सिधानियां आदि ने महती भूमिका निभायी.
बाबा मंदिर के रख-रखाव पर प्रबंधन बोर्ड गंभीर नहीं
बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आंतरिक रखरखाव व व्यवस्था देखने के लिए हाइकोर्ट के निर्देशन में बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड का गठन हुआ. लेकिन इन दिनों लगता है बोर्ड अपने उद्देश्य भटक गया है. कभी तो बाबा मंदिर के गर्भ गृह जहां हर रोज वीआइपी आते हैं, स्वयं बोर्ड के सदस्य व पदाधिकारी भी पूजा करने जाते हैं, लेकिन किसी की नजर टूटे हुए दीप पर नहीं पड़ी.
यही नहीं मां संध्या मंदिर के शिखर पर लगे कलश में विगत कई माह से छेद हो गया है. उसे भी देखने वाला कोई नहीं है. और तो और मां काली की प्रतिमा जो क्षतिग्रस्त हो गयी है, उसे बदलने के लिए प्रतिमा मंगायी गयी लेकिन कई महीने हो गये, मूर्ति रखी है, बदली नहीं जा सकी.
इसके अलावा मां गंगा मंदिर की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त है. अब इसमें बोर्ड गंभीर नहीं है या मंदिर में कार्यरत कर्मी व पदाधिकारी. यदि दिन रात मंदिर में रहने वाले कर्मी या पदाधिकारी वस्तुस्थिति की जानकारी बोर्ड के सदस्यों तक पहुंचा देते तो समय रहते ही सभी चीजें बदल दी जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें