Advertisement
जल्द स्थापित होगा कलश, नया दीप व मां काली की प्रतिमा
देवघर : बाबा मंदिर परिसर में स्थित मां संध्या मंदिर शिखर का कलश, गर्भ-गृह का दीप व मां काली की मूर्ति की स्थापना जल्द कर दी जायेगी. इसके लिए मंदिर प्रबंधक को निर्देश दिया गया है. उक्त जानकारी प्रबंधन बोर्ड के सदस्य केएन झा ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि प्रबंधक को कहा गया […]
देवघर : बाबा मंदिर परिसर में स्थित मां संध्या मंदिर शिखर का कलश, गर्भ-गृह का दीप व मां काली की मूर्ति की स्थापना जल्द कर दी जायेगी. इसके लिए मंदिर प्रबंधक को निर्देश दिया गया है.
उक्त जानकारी प्रबंधन बोर्ड के सदस्य केएन झा ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि प्रबंधक को कहा गया है कि यदि कलश देवघर में कहीं उपलब्ध है तो अविलंब मंगायें, यदि नहीं तो बनारस से कलश मंगवा कर दो-तीन दिनों के अंदर राज पुरोहित की निर्देश में विधि विधान से शिखर पर स्थापित करवाया जायेगा. रही बात गर्भ-गृह के दीप का तो चांदी का नया दीप एक दो दिनों में आ जायेगा, उसे वहां लगा दिया जायेगा. वहीं मां काली की क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह तंत्रयुक्त प्रतिमा बनवाकर मंगवा लिया गया है. अभी राज पुरोहित पंडित माया शंकर शास्त्री अस्वस्थ चल रहे हैं.
उनसे आग्रह किया गया है कि एक तिथि तय कर लें और पूरे विधि-विधान से मां काली की मूर्ति की स्थापना करवायें. इसके अलावा परिसर के गंगा मंदिर में मां गंगा की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. उसे बदला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement