24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रूड ऑयल चोरी की दर्जनों घटनाओं में रहा है शामिल

देवघर: क्रूड ऑयल चोरी कांड में मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मुहल्ले से गिरफ्तार परमवीर यादव ने पुलिस की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने पूछताछ में बताया है कि वह दो बार जेल भी जा चुका है. पहली बार अपने गांव बिहार अंतर्गत बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र […]

देवघर: क्रूड ऑयल चोरी कांड में मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मुहल्ले से गिरफ्तार परमवीर यादव ने पुलिस की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने पूछताछ में बताया है कि वह दो बार जेल भी जा चुका है. पहली बार अपने गांव बिहार अंतर्गत बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार में हुए एक आर्म्स एक्ट व हत्या मामले में जेल गया था.

वहीं दूसरी बार वर्ष 1998-99 में वह रंगदारी के केस में रजौन थाना से ही गिरफ्तार होकर जेल गया था. जेल जाने से पूर्व वह बालू घाट से बालू का उठाव कराता था. जेल से छूटने के बाद ट्रक चलवाने लगा, तभी पश्चिम बंगाल के आफताब व फखरुद्दीन के संपर्क में आया. उन्हीं लोगों ने अन्य से संपर्क कराया, जहां से बरौनी-हल्दिया आइओसी पाइपलाइन से तेल चोरी की योजना बनी. इसके बाद से ही सभी के साथ मिल कर जामताड़ा जिला सहित देवघर व जमुई जिले के इलाके से गुजरी आइओसी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी कराने लगा.

परमवीर की जुबानी, तेल चोरी की कहानी
फरवरी में जामताड़ा के बागडेहरी में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी किया. तीन-चार महीने बाद बिंदापाथर थाना क्षेत्र में तेल चोरी का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हो सके. इसके आठ-10 दिनों बाद सहयोगी संजय पांडा के साथ कुंडहित में तेल चोरी का प्रयास करते पकड़ा गया था. कुछ सहयोगी पाइपलाइन से तेल चोरी करते बंगाल पुलिस के हत्थे रंगेहाथ चढ़ा था. जसीडीह थाना क्षेत्र में एक-दो महीने के अंदर चार बार तेल चोरी किया था. सभी घटना कारु, शंभू समेत उन्हीं लोगों द्वारा बुलाये गये इटावा के साथियों के साथ मिल कर अंजाम दिया था. देवीपुर के बुची गांव में भी तेल चोरी का प्रयास किया था, किंतु सारा तेल बह गया था. उस दौरान गिरोह का एक सहयोगी जयनाथ राउत पकड़ा गया था.

सारवां थाना क्षेत्र के जोरिया के पास संजय, शंभू, जयनाथ, कारु मियां समेत सारवां थाना क्षेत्र के बबलू राय, कोदो हाजरा, कारु राय के सहयोग से तेल चोरी का प्रयास किया, जिसमें सारा तेल बह गया था. मोहनपुर इलाके में दो घटनाओं को अंजाम दिया था. जून-जुलाई में पालोजोरी थाना क्षेत्र में भी दो बार मनोज सिंह, अरुण सिंह, समस्तीपुर निवासी राकेश सिंह व कादिर मियां के साथ मिल कर तेल चोरी किया था. दिसंबर में ही बिहार के जमुई जिलांतर्गत सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र में शंभू, कारु समेत यूपी के पांच-छह सहयोगियों के साथ मिल कर तेल चोरी कर रहा था. पुलिस को भनक लगने पर शंभू के साथ खुद भाग गया किंतु कारु व गाड़ी का चालक रंगेहाथ वाल्बपाइप, जेनरेटर, गाड़ी, वेल्डिंग मशीन के साथ पकड़ा गया था.

अवैध कमाई से बनाया आलीशान मकान, पिता के नाम ली जमीन
पाइप लाइन से तेल चोरी में मोटी कमाई होने लगी. उसी अवैध कमाई से रामपुर में आलीशान घर बनाया और चांदन थानांतर्गत बियाही मोड़ में पिता के नाम से एक एकड़ जमीन भी खरीदा था. इसके बाद से ही देवघर में इस अवैध धंधे में सक्रिय हो गया. बीच-बीच में जामताड़ा भी जाना पड़ता था. देवघर के ही शंभू सिंदुरिया समेत कारु मियां, रामनारायण यादव व गुड्डू यादव आदि को सहयोगी बना लिया. सभी के साथ मिल कर जसीडीह, मोहनपुर, सारवां, कुंडा, पालोजोरी, देवीपुर थाना क्षेत्र में तेल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. तेल चोरी में शंभू व कारु उसका प्रमुख सहयोगी है. उन्हीं लोगों ने यूपी, पंजाब, पश्चिम बंगाल से पाइपलाइन में ड्रिल कर तेल निकालने में एक्सपर्ट से संपर्क कराया था. कुछ टैंकर मालिकों समेत इस अवैध धंधे के मास्टर माइंड टैंकर चालक संजय पांडा से भी जान-पहचान कराया था. उसके साथ मिल कर कई तेल चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. तेल चोरी में उनलोगों का अलग-अलग तीन-चार गिरोह विभिन्न थाना क्षेत्रों में काम करता था.
देवघर स्टेशन के अंडरग्राउंड में बनाता था योजना
परमवीर ने यह भी खुलासा किया है कि घटना को अंजाम देने के पूर्व देवघर स्टेशन के अंडरग्राउंड में बैठ कर सभी साथी के साथ योजना बनाता था. वहीं स्टेशन के बाहर झाड़ी में दक्षिण तरफ तेल चोरी का सामान, औजार, पाइप, गेंता, कुदाल छिपा कर रखता था. तेल चोरी के पूर्व वहीं से समान उठा कर ले जाता था, अब भी वहां कुछ औजार मिल सकता है.
नाटकीय तरीके से पुलिस के हत्थे चढ़ा परमवीर
पुलिस सूत्रों के अनुसार परमवीर के पीछे पुलिस कई माह से लगी थी. हर बार वह चकमा देकर भाग जाता था. किंतु काफी दिनों से पुलिस द्वारा सिविल में उसकी रैकी की जा रही थी. इस बार खुद नगर थाना प्रभारी एसके महतो उसकी रैकी में लगे थे. सिविल में उन्होंने उसके घर की घंटी बजायी. इसी बीच काफी संख्या में घात लगाये पुलिस भी पहुंची और परमवीर को दबोचा था.
क्रूड ऑयल चोरी के 14 कांडों में संलिप्तता है परमवीर की
पुलिस के अनुसार क्रूड ऑयल चोरी के 14 कांडों में अब तक परमवीर की संलिप्तता सामने आयी है. क्रूड ऑयल चोरी से संबंधित देवीपुर थाना कांड संख्या 85/14, जसीडीह थाना कांड संख्या 26/15, 135/15, 207/15, 214/15, सारवां थाना कांड संख्या 195/15, पालोजोरी थाना कांड संख्या 15/15, 62/15, 152/15 जामताड़ा जिले के कुंडहित थाना कांड संख्या 82/14, 11/15, बिंदापाथर थाना कांड संख्या 143/15, करमाटांड़ थाना कांड संख्या 140/15 और बिहार अंतर्गत जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना कांड संख्या 54/15 में परमवीर यादव समेत अन्य आरोपित है. इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में दर्ज क्रूड ऑयल चोरी कांडों में संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें