24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18000 और शिक्षक होंगे बहाल: सीएम

दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के गांधी मैदान में रविवार को जहां 600 करोड़ रुपये के पथ निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास किया, वहीं 310 करोड़ रुपये की लागत से बनीं 10 सड़कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये सड़कें विकास का दरवाजा खोलेंगी. झारखंड में दूसरे राज्य से […]

दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के गांधी मैदान में रविवार को जहां 600 करोड़ रुपये के पथ निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास किया, वहीं 310 करोड़ रुपये की लागत से बनीं 10 सड़कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये सड़कें विकास का दरवाजा खोलेंगी. झारखंड में दूसरे राज्य से जोड़ने वाली सड़कें ही नहीं, एक जिले को दूसरे जिले से जोड़ने वाली तथा गांवों को मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों का निर्माण लगातार हो रहा है.

इससे सड़कों के मामले में हम राष्ट्रीय मानक के करीब पहुंच गये हैं. यह सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सालभर में 17 हजार शिक्षकों की बहाली हुई है. छह महीने में और 18 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में भी शिक्षक की कमी दूर की जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही साहिबगंज में गंगा पुल और बंदरगाह का शिलान्यास करेंगे.

जनता की अपेक्षा के अनुरूप बनाया गया बजट : उन्होंने कहा कि जनता से दूर होकर नहीं, बल्कि उनकी सरकार जनता की भागीदारी से उनकी अपेक्षा व आशाओं के अनुरुप बजट बनाने का काम किया है. जनजातीय क्षेत्रों के लिए सरकार समेकित विकास की पहल कर रही है. कहा कि आदिवासी समाज को जागना होगा. आदिवासी समाज को बांटने की राजनीति अब और नहीं चलेगी.
दुमका में दिख रहे हैं बदलाव : दुमका को उपराजधानी के अनुरुप विकसित किया जा रहा है. कई बदलाव दिख भी रहे हैं. शहर नये लुक में दिखेगा. सिबरेज-ड्रेनेज पर भी काम होगा. गांवों में योजना बनाओ अभियान में उन्होंने पंचायत जन प्रतिनिधियों को भी भागीदारी निभाने की अपील की. उन्होंने इकहा कि पंचमित्रों के दल को सरकार ग्रामीण सचिवालय का रुप देगी. हर पंचायत को केंद्र सरकार एक से सवा करोड़ का फंड देगी. यह पैसा न रांची और न दुमका से बल्कि सीधे केंद्र से पंचायत को पहुंचेगा. कार्यक्रम में मंत्री समाज कल्याण डॉ लोईस मरांडी, सांसद निशिकांत दूबे, पथ निर्माण विभाग की अपर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, जरमुंडी के विधायक बादल, नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित, कमिश्नर एनके मिश्र, डीआइजी डीबी शर्मा, डीसी राहुल कुमार व एसपी विपुल शुक्ला आदि मौजूद थे.
पेज तीन व चार भी देखें
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
विश्वविद्यालय में भी शिक्षकों की कमी होगी दूर
प्रधानमंत्री जल्द करेंगे साहिबगंज में गंगापुल व बंदरगाह का शिलान्यास
उपराजधानी के अनुरूप होगा दुमका का विकास
ड्रेनेज सिबरेज सिस्टम पर भी होगा काम
शहर की तरह गांवों में भी बिजली-सड़क की व्यवस्था हो रही दुरुस्त
ग्रामीण सचिवालय की परिकल्पना पर भी सरकार कर रही काम
अगले चार वर्षो में संताल ही नहीं पूरे झारखंड की बदलेगी तसवीर
सड़क के मामले में हम राष्ट्रीय मानक के करीब पहुंचे
आदिवासी समाज को जगाना होगा, तभी होगा राज्य का समेकित विकास
सड़कों का उद्घाटन
पत्ताबाड़ी-मसानजोर पथ
शिवपहाड़-चांदनी चौक-झिलीमिली-शहरजोरी पथ
दोंदिया-गांदो-गुजीसिमल पथ
रानीबहाल-महेशखाला पथ
सूड़ीचूंआ-मलुटी पथ
काठीकुंड-शिकारीपाड़ा पथ
बुटबेरिया-मुर्गाबनी-पश्चिम बंगाल सीमा तक
ठाड़ीमोड़-कनहरा-बंदरजोरी-सिंदुरिया
रामगढ़-हंसडीहा पथ
अंबाझरी-मंगलपुर-झिलीमिली-ढाका-करमाटांड़
शिलान्यास
दुमका रिंग रोड का निर्माण
आसनसोल-चकलता पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण
मुड़ाबहाल-मकरमपुर का निर्माण
श्रीअमड़ा-गोलपुर एवं एसकेएम विश्वविद्यालय के लिंक रोड का निर्माण
दुमका-मसलिया-कुंडहित-नाला रोड
दुमका-हंसडीहा-बिहार सीमा पथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें