देवघर: झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग देवघर जिला इकाई ने बुधवार को डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बार-बार वादाखिलाफी हो रही है.
उनकी 18 सूत्री मांगों पर अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ है. उनकी मांगे नहीं मानी गयी. यदि जल्द उन लोगों की मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे. डीसी से मिलने वालों में संघ के मिथिलेश कुमार सिंह, आनंद कुमार, विजय कुमार दुबे, गोपाल शंकर कापरी, उदय कुमार महतो, रतन कुमार मिश्र, कल्याण दास गुप्ता, सरोजित हांसदा, कपिल कुमार दास, उपेंद्र कुमार, बाबुसर हेम्ब्रम, मनोज कुमार, नीरज कुमार, सुदामा टुडू, फलानंद , सौरभ, राजेश, रवि, गणोश, जितेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र, फकीरचंद्र, समीर कुमार चौबे, अमरनाथ दुबे, राजेंद्र मरांडी, अक्षय चरण मिश्र, करुण चक्रवर्ती, नाहित सुल्ताना, सूरजमणि किस्कू, तरुण दे, मनोज मांझी व संजय चौधरी आदि थे.
क्या है मुख्य मांगें : निम्नवर्गीय व उच्च वर्गीय लिपिकों को सामंजित करते हुए पदनाम समाहरणालय सहायक किया जाये, वेतन विसंगति दूर किया जाये, त्रुटि रहित प्रोन्नति की व्यवस्था हो, समाहरणालय संवर्ग से 50 फीसदी वरीयता के आधार पर एवं 50फीसदी सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से भर्ती किया जाये, सेवा में भर्ती के लिए अधिकतम उम्र अनारक्षित 35 व आरक्षित 40 वर्ष निर्धारित किया जाये, प्रत्येक तीन वर्षो में प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से प्रोन्नति मिले, ग्रुप बीमा हो, फिटमेंट कमेटी व वेतन विसंगति से संबंधित समिति में संघ के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाये आदि सहित 18 सूत्री मांगें शामिल हैं.