24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े वाहनों से शहर को मिलेगी मुक्ति, मानिकपुर से सीधे मोहनपुर हाट तक बनेगी सड़क

देवघर : बाहर से आने वाले ट्रक, ट्रेलर व डंपर जैसे बड़ी गाड़ियां शहर में अनावश्यक रूप से नजर नहीं आयेगी. बिहार व बंगाल से आने वाली गाड़ियां शहर से दूर बायपास रोड के जरिये निकल जायेंगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने जसीडीह से मोहनपुरहाट तक डबल लेन सड़क बनायेगी. पथ निर्माण विभाग से […]

देवघर : बाहर से आने वाले ट्रक, ट्रेलर व डंपर जैसे बड़ी गाड़ियां शहर में अनावश्यक रूप से नजर नहीं आयेगी. बिहार व बंगाल से आने वाली गाड़ियां शहर से दूर बायपास रोड के जरिये निकल जायेंगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने जसीडीह से मोहनपुरहाट तक डबल लेन सड़क बनायेगी. पथ निर्माण विभाग से यह बायपास सड़क मानिकपुर-केनमनकाठी से दर्दमारा भाया रिखिया व डुमरिया चौक होते हुए सीधे मोहनपुरहाट तक जायेगी. इससे बिहार की ओर से आने वाली गाड़ियां मोहनपुर से दुमका रोड पहुंच जायेंगी, जबकि बंगाल से आने वाली गाड़ियां मोहनपुरहाट से रिखिया दर्दमारा होते हुए चकाई रोड चली जायेगी. इससे शहर में जाम व ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.
दर्दमारा से रिखिया तक रोड पर काम चालू : दर्दमारा से रिखिया तक पथ निर्माण विभाग द्वारा टेंडर कर काम चालू करवा दिया गया है. पिछले दिनों इस सड़क का शिलान्यास भी हुआ था. जबकि मानिकपुर से केनमनकाठी टु दर्दमारा रोड की स्वीकृति हो चुकी है. श्रावणी मेला को देखते हुए इस सड़क को महत्तवपूर्ण माना जा रहा है.
बमनगामा से पथरौल सड़क भी टेंडर प्रक्रिया में
पथ निर्माण विभाग ने देवघर जिले अन्य तीन सड़कों का टेकओवर किया है. इसमें बमनगामा से पथरौल, ढीबा से करौं व चितरा से मिश्राडीह रोड है.ये तीनों सड़कें पहले आरइओ की ग्रामीण सड़क थीं. अब पथ निर्माण विभाग इसे नये सिरे से बनायेगी. इसमें बमनगामा से पथरौल तक की सड़क की निविदा निष्पादन की प्रक्रिया में है.
कहते हैं अभियंता
मानिकपुर-केनमनकाठी से दर्दमारा भाया रिखिया व मोहनपुर की सड़क बायपास का काम करेगी. शहर में बड़े वाहनों का बोझ घटेगा. साथ तीन अन्य सड़कें भी स्वीकृत हो चुकी हैं. इसी वित्तीय वर्ष में इन सड़कों का कार्य चालू होने की संभावना है.
मदन कुमार, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें