27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन के दौरान अश्लील गीत बजाने का शहरवासियों ने किया विरोध,कहा यह मां शारदे का अपमान

धार्मिक नगरी में मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लासपूर्वक की गयी. घर-घर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया गया. एक हजार से अधिक छोटे-बड़े शिक्षण संस्थानों में भी पूजा की गयी. लेकिन मां की विदाई में कई दलों व समितियों ने शोभा यात्रा में अश्लील गाने पर डांस करते हुए शहर में भ्रमण […]

धार्मिक नगरी में मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लासपूर्वक की गयी. घर-घर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया गया. एक हजार से अधिक छोटे-बड़े शिक्षण संस्थानों में भी पूजा की गयी. लेकिन मां की विदाई में कई दलों व समितियों ने शोभा यात्रा में अश्लील गाने पर डांस करते हुए शहर में भ्रमण किया. इससे शहर की छवि धूमिल हुई है. फूहड़ व अश्लील गाना बजाना भक्तों को रास नहीं आया. लोग इस प्रवृति पर गहरी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. प्रस्तुत है कुछ भक्तों के विचार
कहते हैं धर्मशास्त्री
मां की विदाई में अश्लील गाना बजाना फैशन बन रहा है. मां की पूजा मनोरंजन के लिए नहीं होना चाहिए. वह ऐसे भक्तों को कभी माफ नहीं करेगी. सच्चे भक्तों को इससे बचना चाहिए.
गोपाल पंडित, मंदिर स्टेट पुजारी
मां सरस्वती की पूजा भक्तिपूर्वक करनी चाहिए. पूजा में भाव का महत्व है. विदाई में अश्लील गाना बजाने से पूजा-भाव कमजोर होता है. ऐसी पूजा का कोई महत्व नहीं है.
नीलमणि महाराज, वैदिक सह कर्मकांडी
विदाई में अश्लील गाना बजाना मां सरस्वती का अपमान करने जैसा है. इससे मां अप्रसन्न होती है. मां की पूजा का कोई लाभ भक्तों को नहीं मिलता है.
सुशील चरण मिश्र, श्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के महामंत्री
कहते हैं बुद्धिजीवी
मां सरस्वती विद्यादायिनी हैं. आज पूजा का उद्देश्य गौण हो गया है. मस्ती अधिक हो रही है. गीत-संगीत पूरी तरह अनकल्चर्ड है. इसका परंपरा एवं संस्कृति से कोई सरोकार नहीं है.’- प्रो गौरव गांगोपाध्याय,प्राचार्य, एएस कॉलेज देवघर.
‘सरस्वती पूजा में अश्लील गीतों का इस्तेमाल विकृत मानसिकता का परिचायक है. इसे समाज कतई स्वीकार नहीं करेगा. जो सही छात्र हैं वे मां शारदे की वंदना विनीत भाव से करते हैं. ‘
– डॉ सीताराम सिंह
प्राचार्य, देवघर कॉलेज देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें