Advertisement
मिलेगा कई तरह के स्किल
डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देवघर : स्किल इंडिया के तहत देवघर में एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर व स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर से संताल परगना के यूथ को रोजगार के कई अवसर मिलेंगे. 19 से 35 वर्ष तक की आयु वाले युवक-युवतियां ट्रेनिंग प्राप्त कर अलग-अलग सेक्टर में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. यूथ को सीखो व कमाओ […]
डेवलपमेंट का प्रशिक्षण
देवघर : स्किल इंडिया के तहत देवघर में एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर व स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर से संताल परगना के यूथ को रोजगार के कई अवसर मिलेंगे. 19 से 35 वर्ष तक की आयु वाले युवक-युवतियां ट्रेनिंग प्राप्त कर अलग-अलग सेक्टर में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. यूथ को सीखो व कमाओ का नारा दिया गया है. इस योजना में खास बात यह है कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ संध्या में ट्रेनिंग भी प्राप्त कर सकते हैं.
एयरक्राफ्ट में क्या मिलेगी ट्रेनिंग
प्लेन की डिमांड हर क्षेत्र में हो रही है, इसमें व्यापक पैमाने पर ट्रेंड युवकों की जरुरत होगी. इसलिए स्किल इंडिया के तहत इस एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर में बेसिक ट्रेनिंग युवक-युवितयों दी जायेगी. इसमें हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर व मोटर ग्लाइडर का रीपेयर व मेंटेनेंस का प्रशिक्षण, क्वालिटी कंट्रोल व डेंटिंग-पेंटिंग, प्लेन व हेलीकॉप्टर का रख-रखाव समेत अन्य तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
ऐसे करायें नामांकन
एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग में 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक के कोर्स उपलब्ध है. अलग-अलग पोस्ट के लिए शुल्क निर्धारित है. इसमें आठवीं, दसवीं व 12 वीं पास योग्यता रखी गयी है. कोर्स तीन माह में पूरा किये जायेंगे. इच्छुक छात्र कुंडा स्थित एयरपोर्ट में आवेदन जमा कर सकते हैं, उन्हें काउंसेलिंग के लिए सूचित किया जायेगा. उसके बाद नामांकन होगा.
स्किल डेवलपमेंट सेंटर में यह प्रशिक्षण मिलेगा
केंद्र सरकार की एनएसडीसी व पीएमकेबीवाइ के तहत स्किल डेवलपमेंट सेंटर में 18 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के युवक-युवितयों को आइटी, रीटेल, हॉस्पिलिटी सह टूरिज्म, ब्यूटी, हेल्थ केयर व टेलरिंग व हैंड एम्ब्राडरी सेक्टर के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.
स्किल डेवलपमेंट सेंटर में ऐसे करायें नामांकन
स्किल डेवलपमेंट सेंटर में 12वीं से ग्रेजुएशन की योग्यता रखी गयी है. इसमें 4.5 हजार से लेकर 13 हजार तक अलग-अलग सेक्टर के लिए ट्रेनिंग का शुल्क निर्धारित है. कोर्स की अधिकतम समय सीमा एक माह है.
कहते हैं एसएसडीसी
संताल परगना के युवक-युवतियों में इस ट्रेनिंग के प्रति रुझान है. एयरक्राफ्ट में 15 व स्किल डेवलपमेंट सेंटर में 100 रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जल्द ही काउंसेलिंग कर ट्रेनिंग शुरू कर दी जायेगी. सरकार ट्रेनिंग प्राप्त करने वालों को रोजगार के लिए प्लेसमेंट पर भी विचार कर रही है.
– जयकांत सिंह, एसएसडीसी, नयी दिल्ली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement