28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला उड़ान के खर्च का ब्योरा

देवघर: आरटीआइ का देवघर में समय पर अनुपालन नहीं हो रहा है. मोहनपुर प्रखंड के बियाही गांव निवासी दिनेशलाल ने 27 नवंबर 2012 को सूचनाधिकार के तहत डीसी से ‘उड़ान’ व ‘पंचायत उत्सव’ के खर्च का ब्यौरा मांगा था. मगर छह माह बाद भी आवेदक दिनेश को सूचना व ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके […]

देवघर: आरटीआइ का देवघर में समय पर अनुपालन नहीं हो रहा है. मोहनपुर प्रखंड के बियाही गांव निवासी दिनेशलाल ने 27 नवंबर 2012 को सूचनाधिकार के तहत डीसी से ‘उड़ान’ व ‘पंचायत उत्सव’ के खर्च का ब्यौरा मांगा था.

मगर छह माह बाद भी आवेदक दिनेश को सूचना व ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके बाद आवेदक ने प्रमंडल आयुक्त में 31 दिसंबर 2012 को प्रथम अपील की. आयुक्त के अवर सचिव ने पत्रंक 25 में 11 जनवरी को डीसी को सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया. बावजूद दिनेशलाल को सूचना नहीं मिली.

दिनेशलाल ने 18 फरवरी को राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील की. मगर राज्य सूचना आयोग से कोई जवाब नहीं आया. अंतत: दिनेशलाल ने केंद्र सूचना आयोग व राज्यपाल को संबंधित पत्र लिखा. इसके आलोक में 30 अप्रैल को सरकार के अपर सचिव सरोज श्रीवास्तव ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दिनेशलाल को पत्र भेज कर शपथ पत्र व अभिलेख के सूचना का साक्ष्य मांगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें