उत्तर प्रदेश के देवरिया से पहुंचे नाथ संप्रदाय के साधक, कहा
देवघर : बाबा मंदिर से सटे नाथबाड़ी की जमीन का मामला देश भर के नाथ संप्रदाय बीच आग की तरह फैल गयी है. गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के नाथ संप्रदाय के साधकों ने इसमें गंभीरता दिखायी है. भाजपा के सांसद योगी आदित्यनाथ भी गोरखनाथ मंदिर के मुख्य महंत हैं.
योगी आदित्यनाथ द्वारा भी नाथबाड़ी से जुड़े सारे दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है. यूपी के देवरिया से नाथ संप्रदाय के साधक बाबा जगदीशनाथ देवघर आये हैं. बाबा जगदीशनाथ ने नाथबाड़ी की जमीन को नाथ संप्रदाय का धरोहर बताया है. उन्होंने कहा कि नाथबाड़ी की जमीन में उनके पूर्वजों की समाधि है. पूर्वजों की समाधि से छेड़छाड़, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना है.
अगर ऐसा हुआ तो प्रलय होगा. अपने पूर्वजों की धरोहर को बचाने के लिए नाथ संप्रदाय देश भर में मुहिम चलायेगी. उन्होंने कहा कि नाथबाड़ी के अलावा देश के अन्य हिस्सों भी अगर नाथ संप्रदाय के ऐतिहासिक धरोहर का पता चलता है तो इसमें नाथ संप्रदाय आगे आयेगी. नाथबाड़ी जमीन व इससे जुड़ी इतिहास की पूरी रिपोर्ट से नाथ संप्रदाय के सभी साधकों को अवगत कराया जायेगा. आवश्यकतानुसार कानून का भी सहारा लिया जायेगा. फिलहाल इस पूरे मामले का अध्ययन नाथ संप्रदाय के प्रधान सांसद योगीनाथ स्वयं कर रहे हैं.