महिलाओं में आयी जागरूकता, बढ़ी हिम्मत
देवघर : निर्भया रेप-हत्याकांड के एक साल पूरे हो गये. उसी का नतीजा है कि देवघर की महिलाओं व युवतियों में भी जागरूकता आयी है. शोषण के खिलाफ लड़ने की हिम्मत भी बढ़ी है. नतीजा यह रहा कि एक युवती को लंबे समय से नौकरी दिलाने के मामले का परदाफाश हुआ और देवघर के तत्कालीन कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद व डीपीआरओ जवाहर कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई.
दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा. इसी तरह खादी ग्रामोद्योग के मैनेजर व कैशियर द्वारा स्टाफ की पुत्री के साथ लंबे समय से यौन शोषण करने का मामला उजागर हुआ. वहीं जसीडीह पुलिस लाइन में दो पुलिस कर्मियों की पुत्री के साथ रेप-हत्याकांड का भी मामला सामनेया.
एक साल बाद निर्भया कांड के गुनाहगारों को फांसी की सजा तो मिल गयी किंतु जसीडीह डबल मर्डर मिस्ट्री में पुलिस सुराग भी नहीं खोज पायी है.