जसीडीह : जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के रैयतों व विस्थापितों की समस्याओं को विधानसभा में उठायेंगे. यह बात झाविमो महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव ने कही. रविवार को श्री यादव ने रैयतों व विस्थापितों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने रैयतों की जमीन जिस मकसद से ली वह पूरा नहीं हुआ तथा जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के अधिकांश कारखाने बंद पड़े हैं.
रैयतों ने जिस सपने के साथ जमीन दिया, वह सपना चूर हो गया तथा वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. सरकार ने 1973 में रैयत की जमीन को 200 रुपये प्रति कट्ठा लेकर जमीन विहीन कर दिया. सरकार जमीन विस्थापितों को वापस करे. अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन करेंगे.
बैठक में सात सूत्री निर्णय लिया गया. इसमें जमीन पर बने कारखाना, आवास, गोदाम आदि को हटाना, एक माह के अंदर बंद कारखाने चालू न होने पर जमीन वापस करने, भूमि बकाया मुआवजा देने आदि शामिल हैं. बैठक में जिप सदस्य संतोष पासवान, झाविमो नेता बलदेव दास, बलबीर राय, गुलाब यादव, मो इम्तियाज, मो ताहीर, अनवर अली, मो कुरबान, मो मो निजाम, सीताराम मांझी, यशवंत शर्मा, शरीफ आदि उपस्थित थे.