देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रमजोरिया के समीप गुजर रहे एक टेलर गाड़ी में पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक ने धक्का मार दिया. घटना में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल गोड्डा जिले के कालाजोर गांव निवासी प्रदीप […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रमजोरिया के समीप गुजर रहे एक टेलर गाड़ी में पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक ने धक्का मार दिया. घटना में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल गोड्डा जिले के कालाजोर गांव निवासी प्रदीप यादव को मोहनपुर पुलिस ने सदर अस्पताल लाकर भरती कराया.
मृतक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के छोटी रनबहियार गांव निवासी कृष्णदेव यादव (28) के रुप में की गयी है. कृष्णदेव को हाल ही में पुत्री हुई थी, उसी की छठि में शामिल होने अपने बहनोई प्रदीप के साथ वह बाइक से ससुराल कुंडा थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव आ रहा था.
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि आगे-आगे जा रही एक ट्रेलर गाड़ी से रमजोरिया के समीप एक बाइक टकरा गयी है. सूचना मिलते ही मोहनपुर थाने की गश्तीदल घटनास्थल पहुंची. दोनों को निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने कृष्णदेव को मृत घोषित कर दिया और प्रदीप को भरती कर इलाज शुरू किया. इसके बाद मोहनपुर पुलिस ने मृतक कृष्णदेव के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मोहनपुर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.