27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकर्षक झांकियों में दिखी भारतीय गणतंत्र की झलक

देवघर: केकेएन स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया. राज्य के श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार ने झंडोत्तोलन किया व परेड की सलामी ली. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार जनता की उम्मीदों के अनुसार काम कर रही है. जनहित में किये गये वायदों के अनुरूप सरकार सही […]

देवघर: केकेएन स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया. राज्य के श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार ने झंडोत्तोलन किया व परेड की सलामी ली. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार जनता की उम्मीदों के अनुसार काम कर रही है. जनहित में किये गये वायदों के अनुरूप सरकार सही ढंग से काम कर रही है.

श्रम विभाग श्रम कानून में बेहतर करने वाला राज्य का पहला विभाग बन गया है. देवघर जिले के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य चल रहा है. बाबा नगरी की आस्था का प्रतीक शिवगंगा को अमृतसर के सरोवर की तर्ज पर साफ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी देवघर जिले में विकास के लिए गंभीर है. जसीडीह, मधुपुर व सत्संग में तीन रेल ओवरब्रिज बनेंगे. मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम भी बेहतर कार्य कर रही है. मनरेगा में देवघर काफी अच्छे कार्य किये हैं. इस दौरान मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया.

निकलीं आकर्षक झांकियां

समारोह में विभिन्न विभागों व संस्थानों की ओर से झांकियां निकाली गयीं. इस दौरान स्कूली बच्चे व कलाकारों ने मनमोहक कला के जरिये आकर्षित किया. समारोह में विधायक नारायण दास, जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, जिप अध्यक्ष रीता देवी, डीडीसी मीना ठाकुर, डिप्टी मेयर नीतू देवी व जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान आदि शामिल थे.

…और मंत्री भूल गये विधायक का नाम

समारोह के दौरान मंत्री राज पलिवार ने अपने संबोधन के दौरान समारोह स्थल पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों का अभिवादन तो किया, लेकिन स्थानीय विधायक नारायण दास का नाम लेना भूल गये. इसे लेकर काफी चर्चाएं होने लगीं व झंडोत्तोलन के कुछ देर बाद विधायक श्री दास समारोह से चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें