देवघर : सर्किट हाउस में भाजपा की बैठक विधायक नारायण दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 27 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्मंत्री रघुवर दास के शिलान्यास कार्यक्रम हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम देवघर कॉलेज मैदान में दोपहर तीन बजे से होगा.
इसमें केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री का संबोधन भी होगा. इसके लिए आम जनता को भी पार्टी विशेष तौर पर आमंत्रित करेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले भर में इसका प्रचार-प्रसार जोरदार ढंग से होगा. विधायक ने कहा कि बाबा नगरी के लिए 27 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा. देवघर नेशनल हाइवे से जुड़ जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी माइिकंग के जरिये प्रचार किया जायेगा.
इस दौरान कार्यकर्ताओं को अलग-अलग प्रखंडों प्रभारी बनाकर प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में जिला उपाध्यक्ष कन्हैया झा, महिला जिलाध्यक्ष रीता चौरसिया, पंकज सिंह भदौरिया, पप्पू राव, राकेश रंजन बुलबुल, ममता गुप्ता, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, राजेश मंडल, विष्णु मंडल, लीलू मंडल, बाबूसोना श्रूंगारी, संजय राय, ललन दुबे व अजय सिंह आदि थे.