27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त शिक्षकों को ससमय नहीं मिलता आर्थिक लाभ

देवघर : फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन सोमवार को इंदिरा नगर में हुआ. सम्मेलन में सेवानिवृत्त शिक्षकों का कॉलेज एवं विश्वविद्यालय स्तर पर लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष नागेश्वर शर्मा व सचिव सह कोषाध्यक्ष डॉ एमजी तिवारी मनोनीत किये […]

देवघर : फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन सोमवार को इंदिरा नगर में हुआ. सम्मेलन में सेवानिवृत्त शिक्षकों का कॉलेज एवं विश्वविद्यालय स्तर पर लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष नागेश्वर शर्मा व सचिव सह कोषाध्यक्ष डॉ एमजी तिवारी मनोनीत किये गये. संयोजक रामनंदन सिंह व प्रो शांति शेखर द्वारी, उपाध्यक्ष प्रो श्यामाचरण खवाड़े, डॉ यूजी झा व डॉ पी ठाकुर, संयुक्त सचिव डॉ विष्णु राय मनोनीत किये गये.

कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में डॉ पीके सिन्हा, प्रो रामनारायण राय, प्रो एस मिश्रा, प्रो नर्वदेश्वर सिंह, प्रो सलु प्रसाद, प्रो करूणाकर महाराज, प्रो शशिवाला सिंह शामिल किये गये. सम्मेलन में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर की व्यवस्था को कोसते हुए सेवानिव‍ृत्त शिक्षकों को सभी प्रकार का लाभ देने की मांग सरकार एवं विश्वविवद्यालय प्रशासन से की. शिक्षकों ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को ससमय आर्थिक लाभ नहीं मिलता है.

वर्षों इंतजार के बाद भी कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन लंबित मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. इंतजार व बीमारी में कई शिक्षकों की मौत हो गयी है. अगर समय पर लंबित आर्थिक लाभ मिल जाता तो शिक्षकों की जान बचायी जा सकती थी. निर्णय लिया गया कि लंबित मांगों से संबंधित ज्ञापन विश्वविद्यालय एवं सरकार को सौंपा जायेगा. सम्मेलन में काफी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल हुए थे.

लंबित मांग व लिये गये निर्णय
छठे वेतनमान का 66 फीसदी राशि का भुगतान अविलंब करें.
शिक्षक कल्याण कोष एवं समूह बीमा योजना का जमा राशि का ब्याज सहित भुगतान करें.
हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में बगैर पीएचडी अर्हता प्राप्त शिक्षकों को एक जनवरी 06 से वेतन वृद्धि देकर पूरी राशि का एकमुश्त भुगतान करें.
पंचम वेतनमान का बकाया राशि का भुगतान अविलंब करें.
छठा वेतनमान व अन्य बकाया राशि का भुगतान अविलंब करें.
वर्ष 1990 से 1995 तक के महंगाई भत्ते की अंतर राशि का भुगतान अविलंब करें.
कालबद्ध प्रोन्नति योजना के तहत रीडर से प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति प्राप्त करने वाले शिक्षकों को पंचम एवं छठा वेतनमान में वेतन का निर्धारण कर भुगतान करें.
सेवानिवृत प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य के ग्रेच्युटी का भुगतान अविलंब करें.
अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ एन शर्मा 1990 में प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत हुए, अंतर बकाया राशि का अविलंब भुगतान करें.
19 जनवरी को रांची में आयोजित धरना कार्यक्रम में तीन शिक्षक शामिल होने जायेंगे.
सेवानिवृत शिक्षक डॉ विष्णु प्रसाद राय 2013 में रीडर के पद पर प्रोन्नत किये गये, लेकिन अबतक अधिसूचना न ही वेतनमान का निर्धारण हुआ. अविलंब वेतन निर्धारण का बकाया राशि का भुगतान करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें