देवघर: रिमांड अवधि में नगर थाना कांड संख्या 763/13 के आरोपितों ने पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. इस कांड के आरोपितों अनिल कुमार ठाकुर उर्फ राजेंद्र ठाकुर, पिंटू राय व बालमुकुंद पासवान को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिमांड में लिया था. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद तीनों का मेडिकल जांच कराया गया.
इसके पश्चात पुन: कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर फिर इनलोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार इन आरोपितों ने बताया है कि जसीडीह थाना क्षेत्र के किसी हेमलाल उर्फ छोटू यादव और मोहनपुर थाना क्षेत्र के प्रदीप यादव के बुलावे पर यहां पहुंचा था.
यहां हदहदिया पुल के समीप के दुकानदार के घर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना थी. इसके पूर्व सभी टावर चौक की तरफ घूमने गया और दुकान से खरीद कर शराब पीया. साथ में छोटू भी हदहदिया पुल तक आया था किंतु तीनों घटना को अंजाम देने के पूर्व ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस के सामने यह भी बताया है कि छोटू से इनलोगों को गिरिडीह जेल में संपर्क हुआ था.