22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौड़ी बॉगी में आया था चावल नहीं हो सका अनलोडिंग

जसीडीह: एफसीआइ व रेल प्रशासन के बीच तालमेल के अभाव के कारण 48 घंटे से गरीबों का 36 सौ मैट्रिक टन चावल रैक जसीडीह में खड़ा है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के मनचेरिया में 58 बोगी( करीब 72 हजार बोरा) 36 सौ मैट्रिक टन चावल लोड होकर जसीडीह एफसीआइ के लिए चला. […]

जसीडीह: एफसीआइ व रेल प्रशासन के बीच तालमेल के अभाव के कारण 48 घंटे से गरीबों का 36 सौ मैट्रिक टन चावल रैक जसीडीह में खड़ा है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के मनचेरिया में 58 बोगी( करीब 72 हजार बोरा) 36 सौ मैट्रिक टन चावल लोड होकर जसीडीह एफसीआइ के लिए चला. चावल का रैक सात दिसंबर को जसीडीह स्टेशन पहुंच गया.

इसकी सूचना विभाग व रेल द्वारा एफसीआइ गोदाम जसीडीह प्रबंधक एम दास को दी गयी. श्री दास ने जसीडीह स्टेशन प्रबंधक व पार्सल पदाधिकारी से संपर्क कर अनलोडिंग स्थल पर चावल रैक को ले जाने का अनुरोध किया. प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि चावल रैक जो आया है, उसका बोगी काफी चौड़ा है. जिसके कारण अनलोडिंग स्थल(प्लेटफॉर्म) पर ले जाना संभव नहीं है. बोगी की चौड़ाई के हिसाब से प्लेटफॉर्म नहीं है. ऐसे में चावल रैक को मधुपुर या दुमका ले जाना पड़ेगा.

इस बात की जानकारी एफसीआइ प्रबंधक श्री दास ने एफसीआइ के वरीय पदाधिकारी को देकर दिशा-निर्देश का अनुरोध किया. वहीं स्टेशन प्रबंधक श्री सिंह ने भी एफसीआइ रांची के वरीय पदाधिकारी से भी बात की, लेकिन 48 घंटे बाद भी चावल रैक को खाली कराने या मधुपुर व दुमका ले जाने को लेकर एफसीआइ और रेल प्रशासन के बीच तालमेल नहीं हो पाया है. सूत्रों ने बताया कि अगर चावल रैक को जसीडीह से दुमका भेजा जायेगा तो एफसीआइ को करीब चार लाख रुपये भाड़ा देना पड़ेगा. इन सब के बीच गरीबों का चावल (लाल कार्ड,अंत्योदय आदि) रैक जसीडीह स्टेशन में खड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें