मृतका के पिता कैलू पंडित ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि सीता अपने बच्चे दिनेश के साथ चार जनवरी से ही गायब थी. अचानक कुएं में लाश मिलने की सूचना आयी. कैलू पंडित ने ससुरालवालों पर दहेज की खातिर उनकी पुत्री व नाती की हत्या का आरोप लगाया है. उसके बयान पर सीता के पति अर्जुन पंडित, देवर कारु पंडित, पांडु पंडित व मामा ससुर मैनेजर पंडित (मलहारा) पर मोहनपुर थाना कांड संख्या 06/15 धारा 302, 304 बी, 201 व 34 भदावि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री पंडित के अनुसार छह वर्ष पूर्व तेलिया गांव में अर्जुन पंडित के साथ उनकी पुत्री सीता की शादी हुई थी. इस दौरान दो बच्चे भी हुए. शादी के तीन वर्ष बाद से ससुराल वाले दहेज में एक भैंस की मांग कर रहे थे, इसे लेकर अक्सर सरिता के साथ मारपीट होती थी.
पूरे मामले में पंचायती भी बुलायी गयी थी. पंचायत में मारपीट नहीं करने की बात कही गयी थी. बावजूद ससुरालवाले नहीं माने. उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज में भैंस नहीं देने पर उनकी पुत्री व बच्चे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. इधर, शवों के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है. इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.