27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में भैंस नहीं दिया, तो ले ली मां-बेटे की जान

मोहनपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत छिट तीरनगर तेलिया गांव के सुनसान जंगल में स्थित एक कुआं से पुलिस ने मंगलवार को 23 वर्षीय महिला व उसके तीन वर्षीय बेटे का शव बरामद किया. मौके पर पहुंचे मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने शवों को कुएं से निकाला गया. मृतका के […]

मोहनपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत छिट तीरनगर तेलिया गांव के सुनसान जंगल में स्थित एक कुआं से पुलिस ने मंगलवार को 23 वर्षीय महिला व उसके तीन वर्षीय बेटे का शव बरामद किया. मौके पर पहुंचे मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने शवों को कुएं से निकाला गया. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज में भैंस नहीं देने पर ससुरालवालों ने पुत्री सीता देवी (23) व नाती दिनेश पंडित (3) की हत्या कर दी. मृतका का मायके बिहार अंतर्गत मांझीडीह (जयपुर) में है.

मृतका के पिता कैलू पंडित ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि सीता अपने बच्चे दिनेश के साथ चार जनवरी से ही गायब थी. अचानक कुएं में लाश मिलने की सूचना आयी. कैलू पंडित ने ससुरालवालों पर दहेज की खातिर उनकी पुत्री व नाती की हत्या का आरोप लगाया है. उसके बयान पर सीता के पति अर्जुन पंडित, देवर कारु पंडित, पांडु पंडित व मामा ससुर मैनेजर पंडित (मलहारा) पर मोहनपुर थाना कांड संख्या 06/15 धारा 302, 304 बी, 201 व 34 भदावि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री पंडित के अनुसार छह वर्ष पूर्व तेलिया गांव में अर्जुन पंडित के साथ उनकी पुत्री सीता की शादी हुई थी. इस दौरान दो बच्चे भी हुए. शादी के तीन वर्ष बाद से ससुराल वाले दहेज में एक भैंस की मांग कर रहे थे, इसे लेकर अक्सर सरिता के साथ मारपीट होती थी.

पूरे मामले में पंचायती भी बुलायी गयी थी. पंचायत में मारपीट नहीं करने की बात कही गयी थी. बावजूद ससुरालवाले नहीं माने. उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज में भैंस नहीं देने पर उनकी पुत्री व बच्चे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. इधर, शवों के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है. इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें