27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार दोनों आरोपित गुवाहाटी से गिरफ्तार

हावड़ा/मधुपुर : पिछले रविवार को अमृतसर एक्सप्रेस में नाबालिग से गैंगरेप मामले में सेना के फरार दोनों आरोपित जवानों को शुक्रवार को गुवाहाटी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को दोनों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया. घटना […]

हावड़ा/मधुपुर : पिछले रविवार को अमृतसर एक्सप्रेस में नाबालिग से गैंगरेप मामले में सेना के फरार दोनों आरोपित जवानों को शुक्रवार को गुवाहाटी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है.
शनिवार को दोनों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया. घटना के दूसरे ही दिन आरोपी मंजरीश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया था. उस पर पीड़िता को जबरन शराब पिलाने का आरोप है. वह अभी भी पुलिस हिरासत में है.
सरकारी वकील (असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर) तारागति घटक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जवानों के नाम पंकज कुमार और बालक राम यादव हैं.
उन्हें शुक्रवार को जीआरपी तथा जांच टीम ने गुवाहाटी एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था. पंकज बिहार के वैशाली का निवासी है तथा बालक राम उत्तरप्रदेश के फैजाबाद का रहनेवाला बताया जाता है.
घटना के बाद से ही पंकज और बालक फरार थे. हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6-7 के सीसीटीवी फुटेज से उनकी शिनाख्त हुई है. गुरुवार को जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज सेना को सौंप दिया था, जिसके बाद जांच ने गति पकड़ी.
दोनों अगरतला की बीएसएफ यूनिट में कार्यरत थे. सोमवार की घटना के बाद वे मधुपुर से भाग कर अपने घर चले गये थे. शुक्रवार रात को काम पर जाने के लिए अगरतला के लिए वह रवाना हो रहे थे, तभी गुवाहाटी से उन्हें गिरफ्तार किया गया. घटना की जांच सेना के साथ-साथ जीआरपी भी कर रही है.
चलती ट्रेन में हुआ था गैंगरेप
िपछले रविवार को पीड़िता हावड़ा स्टेशन से अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थी. आरोप है कि सेना इन जवानों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. घटना की शिकायत हावड़ा जीआरपी में पीड़िता के माता-पिता द्वारा दर्ज कराने के बाद एक आरोपी मंजरीश त्रिपाठी को मधुपुर स्टेशन से हिरासत में लिया गया था. पंकज और बालक के खिलाफ धारा 376, धारा 376 (डी) और पक्सो एक्ट 4 व 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार देर रात उन्हें कोलकाता लाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें