देवघर: अब नगर पुलिस ने फिर नये सिरे से चांदनी मर्डर मिस्ट्री की अनुसंधान आरंभ कर दी है. पूर्व में केस के आइओ एएसआइ अरविंद कुमार थे. उनका नगर थाने से तबादला होने के बाद केस का चार्ज नये एएसआइ विजय कुमार मंडल ने लिया है.
उन्होंने केस का अध्ययन करने के बाद कांड की आरोपित काराधीन अंजलि के मोबाइल की कॉल-डिटेल्स निकालने के लिये पुलिस कार्यालय के तकनीकी शाखा में आवेदन दिया है. एक बार फिर आरोपित की कॉल-रिकॉर्ड खंगाला जायेगा. इसके बाद उससे प्राप्त सुराग के आधार पर अनुसंधान आगे बढ़ाया जायेगा. बताते चलें कि दोनों सहेली एक साथ कॉलेज के लिये घर से निकली थी. बाद में अंजलि की निशानदेही पर ही पुलिस ने बुढ़ई पहाड़ स्थित तालाब से चांदनी की लाश बरामद की थी. पुलिस को एक सुसाइडल नोट भी मिला था. इस मामले में पूर्व में चांदनी की मोबाइल का भी सीडीआर निकाला गया था. दोनों के मोबाइल की सीडीआर का तुलनात्मक अध्ययन कर पुलिस अनुसंधान को आगे बढ़ायेगी.
फिर भेजा गया हैंडराइटिंग का नमूना : सुसाइडल नोट की जांच के लिये पुलिस ने सेंट्रल फोरेंसिक लैब कोलकाता भेजा था. पहली बार भेजे गये हैंडराइटिंग के नमूना से मिलान नहीं हो पाने के कारण दूसरी बार चार प्रति में हैंडराइटिंग का नमूना मांगा गया था. कांड के पूर्व आइओ ने मृतका व आरोपित की हैंडराइटिंग जांच के लिये पुन: कॉलेज से परीक्षा कॉपी कलेक्ट कर भेजा गया. वहीं आरोपित की हस्ताक्षर का नमूना दंडाधिकारी की उपस्थिति में लेकर जांच के लिये भेजा गया था. दोनों नमूना आइओ ने 26 नवंबर को ही सेंट्रल फोरेंसिक लैब में भेजा है. वहां से भेजा गया स्वीकारोक्ति पत्र भी पुलिस को मिल चुका है.