देवघर: वनांचल ग्रामीण बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन बैंक के अध्यक्ष बसंत कुमार मिश्र ने किया. मुख्य अतिथि के रुप में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक बैद्यनाथ सिंह शामिल हुए.
उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए बैंक के कार्यक्षेत्र में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों के प्रति कटिबद्धता दोहरायी. श्री मिश्र ने कहा कि हर जिले में समाज के वंचित लोगों को खास कर महिलाओं व गरीबों को बैंक द्वारा वित्तीय रुप से साक्षर बनाने का प्रयास चल रहा है. वित्तीय जागरुकता के लिये निरंतर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. समारोह में नबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री सिंह व वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एमपी यादव ने भी अपने विचार रखे.
इसके पूर्व प्रारंभ में वित्तीय साक्षरता केंद्र के पूर्व काउंसेलर एनपी सिंह ने उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर जिला समन्वयक सीपी सिंह, मोहन प्रसाद व संतोष कुमार दे सहित काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. कार्यक्रम में शामिल लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से वित्तीय साक्षरता के महत्व की भी जानकारी दी गयी.