जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि शिक्षक नियुक्ति के लिए अब तक कुल नौ चरण में काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. इंटर प्रशिक्षित शिक्षक पद के लिए अबतक 462 एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक पद के लिए 142 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में पहुंचे.
काउंसेलिंग में शामिल अभ्यर्थी से सभी प्रकार के मूल शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा लिया गया. विभाग द्वारा इंटर प्रशिक्षित शिक्षक पद के लिए 791 एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक पद के लिए 169 रिक्तियां जारी की गयी थीं.