27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बन रहा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र

देवघर: सदर अस्पताल के अभिलेख कक्ष में माह भर से ताला लटका हुआ है. इस कारण मरीजों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. इसका खामियाजा प्रमाण पत्र लेने वालों भुगतना पड़ रहा है. तत्कालीन सिविल सजर्न […]

देवघर: सदर अस्पताल के अभिलेख कक्ष में माह भर से ताला लटका हुआ है. इस कारण मरीजों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. इसका खामियाजा प्रमाण पत्र लेने वालों भुगतना पड़ रहा है. तत्कालीन सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार द्वारा अभिलेख कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी की प्रतिनियुक्ति रद्द कर देने के बाद से कार्यालय में कामकाज ठप हो गया है. उसके बाद से कार्यालय में ताला लटका है.

सोमवार को दिलीप कुमार, संजय सिंह, अमर देव व अन्य प्रमाण पत्र के लिए माह भर से भटक रहे हैं, लेकिन उनका सुनने वाला कोई नहीं है. इस कारण वे काफी परेशान हैं. बताया गया कि तत्कालीन सीएस द्वारा प्रतिनियुक्ति रद्द करने के बाद से जिन कर्मी को अभिलेख कक्ष की जिम्मेदारी दी गयी थी, वे अन्य विभाग के कार्य दबाव के कारण अभिलेख कक्ष को नहीं संभाल रहे है. इस वजह से परेशानी प्रमाण पत्र लेने वालों को हो रही है.

तत्कालीन सीएस द्वारा अभिलेख भंडार कार्यालय के कर्मी की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी. जिसके वजह से ये समस्या उत्पन्न हुई है. मंगलवार से कर्मी को नियुक्ति की जायेगी.

डॉ दीपक कुमार सिन्हा
प्रभारी सीएस सह एसीएमओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें