17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ????? ??? ??? ??????? ?????? ???????????

मैत्रेया स्कूल में हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताफोटो संजीव के फोल्डर में मैत्रेया के नाम सेसंवाददाता, देवघरबरमसिया स्थित मैत्रेय स्कूल में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को विधिवत समापन किया गया. इसमें विद्यालय के जूनियर-सीनियर दोनों वर्गों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी झा ने दीप प्रज्जवलित कर […]

मैत्रेया स्कूल में हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताफोटो संजीव के फोल्डर में मैत्रेया के नाम सेसंवाददाता, देवघरबरमसिया स्थित मैत्रेय स्कूल में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को विधिवत समापन किया गया. इसमें विद्यालय के जूनियर-सीनियर दोनों वर्गों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके उपरांत बच्चों ने शानदार परेड व ड्रील प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्कूल के निदेशक एसडी मिश्रा ने बच्चों के जीवन में खेलकूद की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इसके माध्यम से भी नाम व शोहरत कमाया जा सकता है. वहीं प्रधानाचार्या विनीता मिश्रा ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकेश, किशन, चित्रा झा, संयोगिता, पूजा पांडेय, मानू, अंजली, पूजा राय, प्रिया, मोनिका, श्यामा, दीपंदीता, शांभवी, संगीता आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.एक नजर खेल के परिणाम पर (प्रथम, द्वितीय व तृतीय)काइट रेस पीएच ए : संस्कृति, अभिषेक व कृतिकाकाइट रेस पीएच बी : पायल, आर्या शेखर व देव राजबैकवर्ड रेस नर्सरी ए : तन्या, आदित्या सोरेन व रोशनीबैकवर्ड रेस नर्सरी बी : हर्षित शांडिल्या, मानसी तथा हंसिका व आरूषिबिस्कूट रेस नर्सरी ए : पलक, दीया व प्रतीकबिस्कूट रेस नर्सरी बी : श्रेयश, जिशान व ऋषभचॉकलेट रेस : तृप्त राज, अभिनव व सुप्रतीक चटर्जीबैग रेस नर्सरी ए : सादिया, ज्योति व गरिमाबैग रेस नर्सरी बी : प्रियांशु, विनेश्वरी व सुनिधिफ्रॉग रेस पीएच : जय, सिद्ध प्रताप व अनमोलफ्रॉग रेस बी : उत्कर्ष और शहजादा, नैंसी व कृष्णा स्पूण बॉल रेस : सार्थक राज, भास्कर देव व अविष्कार इसके अलावा गणेश, विशाल, आदर्श, आदित्य, हृतिक, अरमान, वर्षा, निशांत, रोशन, अंजली आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें