24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ???? ?? ?????? ?? ???????? ????? ??? ?? ????? ????

शालीग्राम पंडा के वंशजों ने गौरीशंकर मंदिर में की विशेष पूजाफोटो संजीव में री नेम है़- सरदार पंडा द्वारा स्थापित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में स्व शालीग्राम मिश्र बने थे आचार्यप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर परिसर स्थित गौरी शंकर मंदिर में शालीग्राम पंडा के वंशजों की ओर से भगवान गौरीशंकर की विशेष पूजा का आयोजन किया़ पूजा के […]

शालीग्राम पंडा के वंशजों ने गौरीशंकर मंदिर में की विशेष पूजाफोटो संजीव में री नेम है़- सरदार पंडा द्वारा स्थापित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में स्व शालीग्राम मिश्र बने थे आचार्यप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर परिसर स्थित गौरी शंकर मंदिर में शालीग्राम पंडा के वंशजों की ओर से भगवान गौरीशंकर की विशेष पूजा का आयोजन किया़ पूजा के कुल पुरोहित पंडित रामनारायण मिश्र ने विधिवत संकल्प कर पूजा प्रारंभ किया़ इस संबंध में पंडित कामेश्वर मिश्र ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना सरदार पंडा स्व शैलजानंद ओझा ने की है़ मंदिर व मूर्ति की स्थापना के बाद इसकी प्राण-प्रतिष्ठा व विशेष पूजा के उपरांत स्व शालीग्राम मिश्र ने आचार्य की भूमिका निभाते हुए श्लाेक पढ़ने का काम किया था़ इसलिए वंशजों के द्वारा विश्व कल्याणार्थ पहली बार विशेष पूजा का आयोजन किया गया़ यह पूजा हर साल करने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर नुनु भाई मिश्र, गोरन मिश्र, हुरी मिश्र, गौतम मिश्र, गोविंद मिश्र, रमेश मिश्र, मिथिलेष मिश्र, नरेश कुमार मिश्र, जुगनू मिश्र सहित दर्जनों लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें