राजू सिन्हा साहेबपोखर मुहल्ला के निवासी हैं, जबकि श्याम सुंदर गुप्ता सलोनाटांड़ का रहने वाला बताया जाता है. शिकायत में कहा गया है कि यह जमीन परिवहन विभाग की दखल में है. डीटीअो व कार्यालय कर्मियों द्वारा जब काम बंद करने को कहा गया, तो उन लोगों के द्वारा अभद्र व्यवहार, गाली -गलौच करते हुए धमकी दी गई. लेकिन निर्माण का काम बंद नहीं किया गया. बाद में नगर थाना प्रभारी श्याम कुमार महतो, एएसआइ एसके वाजपेयी, भोला यादव ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम रूकवाया. देर शाम नगर थाने में दोनों नामजदों के खिलाफ धारा 341, 323, 448, 504, 506, 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
Advertisement
परिवहन विभाग की जमीन कब्जाने की कोशिश, दो पर प्राथमिकी
देवघर : सरकारी बस स्टैंड के पीछे अवस्थित जिला परिवहन विभाग की दखल वाली जमीन परa अवैध निर्माण कराने की कोशिश करने वाले दो आरापियों के खिलाफ जिला परिवहन पदाधिकारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. सोमवार को नगर थाना को लिखे शिकायत पत्र में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने कहा कि […]
देवघर : सरकारी बस स्टैंड के पीछे अवस्थित जिला परिवहन विभाग की दखल वाली जमीन परa अवैध निर्माण कराने की कोशिश करने वाले दो आरापियों के खिलाफ जिला परिवहन पदाधिकारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. सोमवार को नगर थाना को लिखे शिकायत पत्र में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने कहा कि 21 दिसंबर की सुबह लगभग 10.30 बजे कार्यालय खुलने के पश्चात पता चला कि जिला परिवहन कार्यालय के पीछे के हिस्से का ताला तोड़कर राकेश रंजन सिन्हा उर्फ राजू सिन्हा व उमेश कुमार गुप्ता (पिता-श्याम सुंदर गुप्ता) 10 मजदूरों के साथ अवैध तरीके से चहारदीवारी का निर्माण करवा रहे हैं.
जमीन पर बनाया जाना है डीटीअो का नया भवन
विभागीय जानकारी के अनुसार वर्ष 2008-09 में उक्त जमीन पर परिवहन विभाग के नये भवन का निर्माण होना था. इसके लिए राज्य परिवहन मुख्यालय की अोर से एक भवन के निर्माण के लिए 58 लाख रुपये का फंड देवघर डीसी के नाम से भेजा गया था. देवघर के तत्कालीन डीटीअो रविराज शर्मा ने दुमका में बने भवन के लिए तैयार नक्शे भी मंगवाये थे. मगर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कागजात दिखा कर आपत्ति दर्ज की गयी थी. इसके बाद जिला प्रशासन की अोर से सीअो द्वारा जांच किये जाने पर कागजात फर्जी निकला था. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 22 फरवरी 2009 को राज्य पथ परिवहन निगम के विभाजन के पश्चात झारखंड राज्य के हिस्से में आने वाले कर्मी व पदाधिकारियों एवं परिसंपत्ति को सरकार के परिवहन विभाग द्वारा टेकअोवर कर लिया गया.
इस तरह देवघर प्रतिष्ठान की जमीन झारखंड सरकार की हो चुकी है. इसके संरक्षण व सुरक्षा की जवाबदेही अब झारखंड राज्य के परिवहन विभाग की है.
क्या कहती हैं डीटीअो
आज सुबह घटना को देखने के बाद उन्होंने फौरन डीसी अरवा राजकमल को फोन कर घटना की जानकारी दी. चूंकि डीसी शहर से बाहर हैं. इसलिए फोन पर मिले निर्देश पर राजू सिन्हा व उमेश कुमार गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर नगर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी गयी है.
-डीटीअो प्रेमलता मुर्मू
क्या कहती हैं एसपी
डीटीअो ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है. इस मामले में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नामजद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी.
– ए. विजयालक्ष्मी, एसपी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement