देवघर: झारक्राफ्ट के एमडी वीरेंद्र कुमार व उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव जे हांसदा गुरुवार को बाबा मंदिर पहुंचे. पदाधिकारियों ने बाबा के दैनिक श्रृंगार पूजा में शामिल हो कर मंगल कामना की.
उसके बाद मां पार्वती मंदिर व बगलामुखी मंदिर में श्रृंगार दर्शन करने के पश्चात लौट गये. वे शुक्रवार की सुबह विधिवत कामना लिंग की पूजा-अर्चना करेंगे. सभी पदाधिकारी आज दुमका में होने वाले प्रमंडलीय विकास मेला में शामिल होने जायेंगे.